मुंबई: बीजेपी-शिवसेना के बीच सरकार बनाने को लेकर बात नहीं बन पाने के बाद दोनों पार्टियों के बीच गठबंधन टूट गया. जिसका सिर्फ अधिकारिक घोषणा होना बाकी है. बीजेपी के साथ गठबंधन टूटने के बाद शिवसेना राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (Nationalist Congress Party) और कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बना सकती है. सरकार बनाने को लेकर ही शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) व एनसीपी प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) के बीच बैठक चल रही है. बैठक के बाद यह साफ हो जाएगा कि शिवसेना राज्य में सरकार बना रही है या नहीं.
एएनआई न्यूज एजेंसी की तरफ से इस बात की पुष्टि भी की गई है कि उद्धव ठाकरे व एनसीपी प्रमुख शरद पवार के बीच सरकार गठन को लेकर बैठक चल रही है. बता दें कि बीजेपी शिवसेना के बीच सरकार गठन को लेकर मन-मुटाव बढ़ाने के बाद आज मोदी सरकार में मंत्री अरविंद सावंत ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. सावंत के इस्तीफे के बाद यह साफ हो गया कि शिवसेना अब बीजेपी के साथ मिलकर सरकार नहीं बनाएगी. यह भी पढ़े: महाराष्ट्र: सरकार गठन पर संकट बरकरार, एनसीपी प्रमुख शरद पवार पर टिकी निगाहें
Mumbai: Meeting between Shiv Sena Chief Uddhav Thackeray and NCP Chief Sharad Pawar underway. pic.twitter.com/f4WilAWDLs
— ANI (@ANI) November 11, 2019
बता दें कि महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों में से बीजेपी को 105, शिवसेना 56, शरद पवार की एनसीपी को 54 और कांग्रेस ने 44 सीटों पर जीत दर्ज की है. लेकिन बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी होने के बाद भी उनकी सहयोगी पार्टी शिवसेना के बीच मन-मुटाव होने के बाद बीजेपी राज्य में सरकार बनाने में असमर्थ हो गई . जिसके बाद राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने शिवसेना को सरकार बनाने के लिए न्योता भेजा है.