लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (Bahujan Samaj Party) की अध्यक्ष मायावती ने नोटबंदी को लेकर भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि इसके कारण कामगार बेरोजगार होकर गांव वापस लौटकर मजदूरी करने के लिए मजबूर हैं. उन्होंने मंगलवार को ट्विटर किया, "अपरिपक्व तरीके से थोपी गई नोटबंदी की आर्थिक आपातकाल का कुप्रभाव भले ही धन्नासेठों पर न पड़ा हो, किन्तु ग्रामीण भारत पर इसका बहुत ही बुरा प्रभाव जारी है.
"कामगार बेरोजगार होकर गांव वापस लौटने व मजदूरी करके गुजर-बसर करने पर मजबूर हैं, आंकड़े गवाह हैं. क्या भाजपा माफी मांगेगी?"
यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2019: मायावती ने मोदी पर साधा निशाना, जनता से सावधान रहने की अपील की
गौरतलब है कि इससे पहले मायावती ने गरीबी व बेरोजगारी के लिए भाजपा और कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया था. उन्होंने कहा था कि उप्र में मेरी सरकारों में सर्वसमाज के लाखों लोगों को रोजगार दिया गया था.