मायावती ने कांग्रेस और बीजेपी पर कसा तंजा, कहा- मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश में दोनों सरकारें एक जैसी
बीएसपी प्रमुख मायावती (Photo Credits: PTI)

लखनऊ:  बहुजन समाज पार्टी (Bahujan Samaj Party) सुप्रीमो मायावती ने गुरुवार को मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) की कांग्रेस सरकार व उत्तर प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) सरकार को 'एक जैसा सरकारी आतंक' करने वाली सरकार करार दिया है.

ट्विटर पर सक्रिय हुई बसपा अध्यक्ष मायावती (Mayawati) ने ट्वीट कर मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार को घेरा और राज्य सरकार पर बीजेपी की पूर्ववर्ती सरकार और उत्तर प्रदेश की योगी सरकार जैसी कार्रवाई करने का आरोप लगाया.

यह भी पढ़ें: कांग्रेस मिशन 2019: राहुल गांधी उसी गांव से भरेंगे चुनावी हुंकार, जहां से इंदिरा और राजीव ने कि थी शुरुआत

उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस और उत्तर प्रदेश में बीजेपी सरकार आतंक फैला रही है. इन दोनों का कृत्य निंदनीय है. मायावती ने लिखा, "कांग्रेस की मध्य प्रदेश सरकार ने पूर्ववर्ती बीजेपी की तरह गोहत्या के शक में मुसलमानों पर रासुका के तहत बर्बर कार्रवाई की."

उन्होंने लिखा कि अब उत्तर प्रदेश की बीजेपी सरकार ने एएमयू के 14 छात्रों पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया. दोनों सरकारी आतंक है व अति-निन्दनीय है. लोग फैसला करें कि दोनों सरकारों में क्या अन्तर है?