मायावती और अखिलेश यादव कल करेंगे जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस, BSP व SP के गठबंधन का हो सकता है ऐलान
मायावती और अखिलेश यादव (Photo Credit- PTI)

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (Bahujan Samaj Party) प्रमुख मायावती और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव शनिवार को यहां संयुक्त संवाददाता सम्मेलन करेंगे. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. प्रेस निमंत्रण के अनुसार, इस प्रेस निमंत्रण पर सपा के राष्ट्रीय महासचिव राजेंद्र चौधरी (Rajendra Chaudhary) और बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा (Satish Chandra Misra) ने संयुक्त हस्ताक्षर किए हैं. यह संयुक्त संवाददाता सम्मेलन पांच सितारा होटल ताज में आयोजित होगा.

सूत्रों ने आईएएनएस को बताया कि दोनों दलों के बीच खाका तैयार होने के साथ शीर्ष नेता आगामी लोकसभा चुनाव के लिए गठबंधन का ऐलान कर सकते हैं. इसके साथ ही सीटों का ऐलान भी हो सकता है. सूत्रों ने कहा कि खनन घोटाले और गठबंधन पर इसके प्रभाव को आंका जाना बाकी है. यह समझौता लगभग पूरा हो चुका है.

यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2019: बीजेपी या कांग्रेस नहीं बल्कि ये 2 पार्टियां उड़ा सकती हैं अखिलेश-मायावती की नींद, करनी होगी माथापच्ची

पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि एसपी और बीएसपी 37-37 सीटों को साझा करेंगे, जबकि वे अजीत सिंह के राष्ट्रीय लोकदल (Rashtriya Lok Dal) के लिए दो सीटें छोड़ देंगे. यह गठबंधन कांग्रेस के लिए अमेठी (Amethi) और रायबरेली (Raebareli) इन दो सीटें को भी छोड़ सकता है.