कर्नाटक: पशुपालन मंत्री प्रभु चौहान ने कहा- राज्य में जल्द गौ हत्या विरोधी विधेयक पारित किया जाएगा
कर्नाटक के पशुपालन मंत्री प्रभु चौहान ने शनिवार यानि आज कहा कि कर्नाटक में भी जल्द गौ हत्या विरोधी विधेयक पारित किया जाएगा. प्रभु चौहान ने इस दौरान कहा कई राज्यों ने गौ हत्या विरोधी विधेयक पारित किया है. हम इसे कर्नाटक में भी लागू करने की तैयारी कर रहे हैं. राज्य सरकार जल्द ही कई अन्य राज्यों की तर्ज पर गौ हत्या, बिक्री और गोमांस की खपत पर प्रतिबंध लगाएगी.
बेंगलुरु: कर्नाटक (Karnataka) के पशुपालन मंत्री प्रभु चौहान (Prabhu Chauhan) ने शनिवार यानि आज कहा कि कर्नाटक में भी जल्द गौ हत्या विरोधी विधेयक पारित किया जाएगा. प्रभु चौहान ने इस दौरान कहा कई राज्यों ने गौ हत्या विरोधी विधेयक पारित किया है. हम इसे कर्नाटक में भी लागू करने की तैयारी कर रहे हैं. राज्य सरकार जल्द ही कई अन्य राज्यों की तर्ज पर गौ हत्या, बिक्री और गोमांस की खपत पर प्रतिबंध लगाएगी. इसके अलावा उन्होंने राज्य में कोरोना महामारी के दिन प्रतिदिन बढ़ते प्रकोप को देखते हुए कहा कि राज्य सरकार जल्द ही एक विशेषज्ञों की टीम बनाएगी. उन्होंने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो यह टीम उत्तर प्रदेश और गुजरात जैसे राज्यों का दौरा करेगी जो इस महामारी के दौरान कोविड-19 के खिलाफ अब तक सफल हुए हैं.
बात करें कर्नाटक में कोरोना वायरस (Coronavirus) के प्रकोप के बारे में तो राज्य में महाराष्ट्र, तमिलनाडु और राजधानी दिल्ली के बाद कोरोना वायरस से संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या सर्वाधिक है. कर्नाटक में इस समय 19 हजार 39 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, वहीं 5 सौ 43 लोगों की इस महामारी के चपेट में आ जाने से मौत हो चुकी है. प्रदेश वासियों के लिए राहत भरी खबर यह है कि इस महामारी से 13 हजार 8 सौ 36 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं.
यह भी पढ़ें- देश की खबरें | कर्नाटक: झगड़ा सुलझाने गए चार पुलिसकर्मियों पर हमला, एक गिरफ्तार
वहीं बात करें देश के बारे में तो कोरोना वायरस का संक्रमण हर दिन बढ़ता ही जा रहा है. शनिवार यानि आज बीते 24 घंटों में कोविड-19 (COVID-19) से पीड़ित 27 हजार 1 सौ 14 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस अवधि में 5 सौ 19 संक्रमितों ने दम तोड़ा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक वर्तमान में देश में महामारी के कुल 8 लाख 20 हजार 9 सौ 16 मरीज हो गए है और 22 हजार 1 सौ 23 मरीजों की मौत हुई है.