लोकसभा चुनाव 2019: दिल्ली में मनोज तिवारी के समर्थन में उतरीं सपना चौधरी, बीजेपी में शामिल होने से किया इनकार

रोड शो के दौरान जब सपना चौधरी से बीजेपी ज्वाइन करने के बारे में पूछा गया तो सपना ने पार्टी में शामिल होने की बातों को नकारते हुए कहा "मैंने पार्टी जॉइन नहीं की है. मैं यहां (चुनाव प्रचार) में सिर्फ इसलिए हूं क्यों कि मनोज तिवारी जी मेरे अच्छे मित्र हैं.

बीजेपी नेता मनोज तिवारी और सपना चौधरी (Photo Credit- Twitter/Facebook)

लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) के लिए प्रचार चरम पर है. इसी कड़ी में सोमवार को दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) ने रोड़ शो किया. इस रोड शो में तिवारी के साथ मशहूर हरियाणवी डांसर सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) भी शामिल हुई. रोड शो के दौरान जब सपना चौधरी से बीजेपी जॉइन करने के बारे में पूछा गया तो सपना ने पार्टी में शामिल होने की बातों को नकारते हुए कहा "मैंने पार्टी जॉइन नहीं की है. मैं यहां (चुनाव प्रचार) पर सिर्फ इसलिए हूं क्योंकि मनोज तिवारी जी मेरे अच्छे मित्र हैं."

मनोज तिवारी एक बार फिर उत्तर-पूर्वी दिल्ली से चुनाव लड़ रहे हैं. मनोज इस सीट से मौजूदा सांसद हैं और यहां उनका मुकाबला दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित (Sheila Dikshit) से होगा. बता दें कि इससे पहले सपना के बारे में खबरें उड़ी थीं कि उन्होंने कांग्रेस जॉइन कर ली है, लेकिन उन्होंने खबरों का खंडन करते हुए कहा था कि वह फिलहाल राजनीति में नहीं आ रही हैं और यदि वह ऐसा फैसला लेती हैं तो खुद मीडिया को बताएंगी.

यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: कांग्रेस ने दिल्ली से 6 उम्मीदवारों का किया ऐलान, शीला दीक्षित देंगी मनोज तिवारी को टक्कर

सपना ने प्रेस कांफ्रेंस के जरिए स्पष्ट तौर पर बताया था कि न तो उन्होंने कांग्रेस जॉइन की है, और न ही वह कांग्रेस के लिए प्रचार करेंगी. फिर कैसे उनकी मुलाकात की पुरानी फोटो को दिखाकर एक पार्टी कह सकती है कि उन्होंने उसे जॉइन कर लिया और उसके लिए प्रचार करेंगी या मथुरा से चुनाव लड़ेंगी.

वहीं इस खबर के कुछ समय बाद ही सपना की बीजेपी नेता मनोज तिवारी के साथ तस्वीरें सामने आई थीं, जिसके बाद उनके बीजेपी में जाने की अटकलें लगने लगी थीं. माना जा रहा है कि सपना चौधरी का साथ मनोज तिवारी के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा. ऐसा इसलिए क्योंकि सपना की फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है.

Share Now

\