मनोहर लाल खट्टर ने विपक्षियों पर साधा निशाना, कहा- पीएम मोदी की लोकप्रियता से डरकर हो रहे हैं एकजुट
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता के 'डर' से विपक्षी दल एकजुट हो रहे हैं और उनकी एकजुटता ज्यादा दिन तक कायम नहीं रहेगी...
गांधीनगर: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की लोकप्रियता के 'डर' से विपक्षी दल एकजुट हो रहे हैं और उनकी एकजुटता ज्यादा दिन तक कायम नहीं रहेगी. खट्टर 9वें वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक शिखर सम्मेलन के तहत हरियाणा सरकार द्वारा 'निवेश' के अवसरों पर आयोजित एक संगोष्ठी से इतर बोल रहे थे.
उन्होंने कहा, "यह (विपक्षी) एकता टिकने वाली नहीं है. वे नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता और दुनिया में देश की बढ़ती प्रतिष्ठा से डरकर एकजुट हुए हैं. इससे (विपक्षी एकता) जनता पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला." खट्टर ने कहा, "उन्होंने (विपक्षी दलों ने) देश को वर्षों तक लूटा. वे इसलिए एकजुट हुए हैं क्योंकि उन्हें देश को लूटने का अवसर नहीं मिल रहा है."
यह भी पढ़ें: पी. चिंदबरम ने मोदी सरकार पर लगाया आरोप, कहा- दो-दो RBI गवर्नर को पद छोड़ने के लिए किया गया मजबूर
वह शनिवार को कोलकाता के ब्रिगेड मैदान में तृणमूल कांग्रेस की अगुवायी में आयोजित विपक्ष की 'एकजुट भारत रैली' को लेकर पूछे गए एक सवाल का जवाब दे रहे थे. उन्होंने सभी विपक्षी दलों के बीच एक स्वीकार्य नेता की कमी को लेकर भी उनका मजाक बनाया और कहा कि यह बिना दूल्हे की 'बारात' है.