चंडीगढ़: सदन में अविश्वास प्रस्ताव के समर्थन में बोलने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास जाकर उनसे गले मिले. राहुल के इस अप्रत्याशित अंदाज पर स्पीकर समेत मोदी सरकार के कई मंत्री और बीजेपी पार्टी के कई नेताओं ने प्रतिक्रिया दी थी. जहां कुछ नेताओं ने इसे गैर जरूरी बताया तो वहीं कुछ नेताओं ने इस अंदाज की तारीफ भी की है. इसी कड़ी में अब हरियाणा के राज्य सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर ने राहुल गांधी की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ झप्पी पर विवादित बयान दिया है. कांग्रेस अध्यक्ष को नशेड़ी करार देते हुए ग्रोवर ने कहा, 'मुझे लगता है कि शुक्रवार को संसद में राहुल गांधी नशा करके गए थे, इसलिए 40 मिनट के भाषण में वो देश और लोगों की समस्याएं नहीं रख पाए.'
न्यूज़ चैनल आज तक की खबर के अनुसार याणा सरकार के मंत्री ग्रोवर ने कहा, 'आज कांग्रेस गुमराह हो गई है. लोकसभा में राहुल गांधी पीएम मोदी से उठने की बात कह रहे थे, जिसका जवाब नरेंद्र मोदी ने ये कहते हुए दिया कि मुझे तो जनता ने कुर्सी पर बैठाया है. लिहाजा मुझे (पीएम मोदी) कोई नहीं उठा सकता है.'
राज्य सहकारिता मंत्री ने कहा कि राहुल गांधी की भावना देश अहित में है और उनमें अब भी बचपना है. राहुल ने खुद संसद में कहा है कि उनको पप्पू कहकर बुलाया जाए और किसी नाम से नहीं.
गौरतलब है कि इससे पहले केंद्रीय मंत्री और अकाली नेता हरसिमरत कौर ने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा था कि आज कौन सा (नशा) करके आए हैं.