'Save water, Save Life: जल संरक्षण अभियान के लिए कोलकाता की सड़कों पर उतरीं सीएम ममता बनर्जी
सीएम ममता बनर्जी की पदयात्रा (Photo Credit- ANI)

देश में चल रहे जल संकट के बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने राज्यवासियों से जल संरक्षण के लिए जागरूक होने की अपील की. जल संकट के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए सीएम ममता बनर्जी आज खुद कोलकाता (Kolkata) की सड़कों पर उतरी और लोगों को जल बचाने का संदेश दिया. मामला बनर्जी ने कोलकाता में पदयात्रा शुरू की. इस पदयात्रा के जरिए महानगर के लोगों को जल संरक्षण के प्रति जागरूक किया.

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नागरिकों को 'पानी बचाओ, जीवन बचाओ' के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए कोलकाता में 'पद-यात्रा' आयोजित की है. इस 'पद-यात्रा' में टॉलीवुड निर्देशक राज चक्रवर्ती भी उपस्थित हैं.

यह भी पढ़ें- फर्जी डिग्री मामला: ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी को कोर्ट ने भेजा समन, 25 जुलाई को पेश होने को कहा

ममता की पदयात्रा 5 किमी की जल बचाओ पदयात्रा में स्कूली छात्र, युवा और एनजीओ से जुड़े हुए लोग शामिल हुए. इस समय ममता सरकार जल संरक्षण के लिए 'जल धरो, जल भरो' योजना चला रही हैं. इससे पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा था कि 2011 में सरकार बनने के बाद विगत आठ सालों में तीन लाख से अधिक तालाब खोदे गए हैं. इसके कारण वर्षा जल संचय होगा.