ममता बनर्जी ने बीजेपी के खिलाफ खोला मोर्चा, कहा- 2019 में बीजेपी की राह आसान नहीं

पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के खराब प्रदर्शन को 'जनता का जनादेश' करार देते हुए....अन्याय, अत्याचार, संस्थानों को कमजोर करने, एजेंसियों का दुरुपयोग करने के खिलाफ जीत है....

ममता बनर्जी ने बीजेपी के खिलाफ खोला मोर्चा, कहा- 2019 में बीजेपी की राह आसान नहीं
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Photo Credit: IANS)

कोलकाता: पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी(Bhartiya Janta Party) के खराब प्रदर्शन को 'जनता का जनादेश' करार देते हुए, तृणमूल कांग्रेस प्रमुख और पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने मंगलवार को कहा कि चुनावी नतीजे 2019 आम चुनाव के सही मायने में लोकतांत्रिक संकेत हैं. उन्होंने ट्वीट किया, "लोगों ने भाजपा के विरुद्ध वोट दिया है. यह जनता का जनादेश है. यह इस देश के लोगों की जीत है, लोकतंत्र की जीत है, अन्याय, अत्याचार, संस्थानों को कमजोर करने, एजेंसियों का दुरुपयोग करने के खिलाफ जीत है.

इसके अलावा यह गरीबों, किसानों, युवाओं, अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों, अल्पसंख्यकों, सामान्य जातियों के लोगों के लिाए काम न करने के विरोध की जीत है." बनर्जी ने कहा कि पांच राज्यों(राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम) के नतीजों ने दिखाया है कि भाजपा पूरे देश में अब किसी भी राज्य में दूर-दूर तक नहीं है.

यह भी पढ़ें: Rajasthan Election Result 2018: कांग्रेस मस्त-बीजेपी पस्त, जानें किस सीट पर कौन से दिग्गज का क्या है हाल

उन्होंने कहा, "यह 2019 के फाइनल मैच से पहले सही मायने में लोकतांत्रिक संकेत है. आखिरकार, जनता हमेशा लोकतंत्र में 'मैन ऑफ द मैच' होती है. विजेताओं को मेरी शुभकामनाएं."


संबंधित खबरें

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले में पश्चिम बंगाल के तीन लोगों की मौत, CM ममता ने कहा, 'हम सभी के लिए दुखद समय'

Arun Sao on Mamata Banerjee: 'ममता बनर्जी ने शासन-प्रशासन दोनों को वोटबैंक की राजनीति में गिरवी रख दिया है; अरुण साव

ह‍िंदुओं की रक्षा के लिए बंगाल को CM योगी की जरूरत, मुर्शिदाबाद दंगे पर सुवेंदु अधिकारी का बयान

Murshidabad Violence: 'योगी सबसे बड़े भोगी हैं'...CM ममता बनर्जी का तीखा हमला, BJP ने दिया करारा जवाब

\