नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद अक्टूबर महीने में महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव होने वाला है. कांग्रेस और उसकी सहयोगी पार्टी एनसीपी इस चुनाव में दोनों पार्टियों के नेता अभी से ही विरोधी पार्टी शिवसेना और बीजेपी को शिकस्त देने के लिए तैयारियों में लग गए हैं. महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव में दोनों पार्टियों के बीच गठबंधन को लेकर ही कांग्रेस वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ( Mallikarjun Kharge) ने दिल्ली में बुधवार को एनसीपी प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) से मुलाकात की.
एएनआई न्यूज एजेंसी की खबरों की माने तो इस दौरान दोनों पार्टी के नेताओं के बीच महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव में गठबंधन को लेकर चर्चा हुई. हालांकि इस दौरान चुनाव को लेकर दोनों पार्टियों के नेताओं की आगे की रणनीति क्या होगी. फिलहाल इसके बारे में मीडिया को कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. यह भी पढ़े: मंत्री गिरीश महाजन का बड़ा दावा, महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस-एनसीपी को लग सकता है बड़ा झटका, कई विधायक बीजेपी के संपर्क में
Delhi: Senior Congress leader Mallikarjun Kharge met NCP Chief Sharad Pawar, today, at latter's residence, both the leaders discussed alliance in Maharashtra. (File pics) pic.twitter.com/gNrvyHm9e3
— ANI (@ANI) July 3, 2019
बता दें कि महाराष्ट्र में विधानसभा की कुल 488 सीटें है. जिन सीटों पर अक्टूबर महीने में चुनाव होने वाला हैं. जिस चुनाव को लेकर चुनाव आयोग द्वारा जल्द ही तारीखों का ऐलान किया जा सकता है. ज्ञात हो कि मौजूदा समय में महाराष्ट्र में बीजेपी- शिवसेना की सत्ता है और भारतीय जनता पार्टी से देवेंद्र फणडवीस राज्य के सीएम हैं.