कहरल उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के तेज प्रताप यादव को 14,725 वोटों से जीत मिली है.
Maharashtra Election Results 2024 LIVE Updates: कहरल उपचुनाव में सपा के तेज प्रताप यादव जीते
झारखंड के साथ ही आज महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की वोटों की गिनती होने जा रही है. चुनाव परिणाम को लेकर दोनों राज्यों के लिए आज बड़ा दिन हैं. दोनों राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के बाद आज सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती होने जा रही है.
Maharashtra Election Results 2024: झारखंड के साथ ही आज महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की वोटों की गिनती होने जा रही है. चुनाव परिणाम को लेकर दोनों राज्यों के लिए आज बड़ा दिन हैं. दोनों राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के बाद आज सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती होने जा रही है. चुनाव परिणाम के कुछ समय बाद नतीजें आने शुरू हो जायेंगे. जिसके कुछ समय बाद पता चल जायेगा कि कौन किस सीट से चुनाव जीत रहा है.
महाराष्ट्र की सभी 288 विधानसभा सीटों पर एक चरण में 20 नवंबर को वोट डाले गए थे. जिनके नतीजे आज आ रहे हैं. एग्जिट पोल के अनुसार महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों में से महायुति गठबंधन को 178-200 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है, जबकि कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी) और एनसीपी (एसपी) वाले गठबंधन महाविकास अघाड़ी को 82-102 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है. वहीं अन्य के खाते में 6 से 12 सीटें जाने का अनुमान लगाया गया है. यह भी पढ़े: Maharashtra, Jharkhand Election Results 2024: ABP News पर देखें महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनावों के नतीजे लाइव
महायुती और MVA ई वोट शेयरिंग की बात करें तो, एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल में महायुति को 48 फीसदी वोट और एमवीए को 37 फीसदी वोट मिलने का अनुमान लगाया गया है.
महाराष्ट्र में पार्टी के व्यक्तिगत प्रदर्शन की बात करें तो भाजपा को 98 से 107 सीटें जीतने का अनुमान लगाया गया है. वहीं शिवसेना (शिंदे) 53 से 58, एनसीपी (अजीत पवार) को 25 से 30 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है.
बहुमत के लिए 145 वोट चाहिए:
महाराष्ट्र में विधानसभा की कुल 288 सीटें हैं. जीत के लिए 145 सीटों की जरूरत हैं. अब तक के आये एग्जिट पोल के नतीजें बता रहे हैं कि महायुती को बहुमत से ज्यादा मत मिल रहे हैं.