महाराष्ट्र में बीजेपी को लग सकता है बड़ा झटका, NCP नेता अजित पवार के संपर्क में 7 विधायक- रिपोर्ट
अजित पवार (Photo Credits: PTI)

मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) में सरकार गठन को लेकर सियासी उठापटक जारी है. सरकार बनाने को लेकर शिवसेना- एनसीपी (Shivsena- NCP) के बीच बैठकें हो रही है. इसी सियासी उठापटक के बीच खबर है कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) के 7 विधायक राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) नेता अजित पवार (Ajit Pawar) के संपर्क में हैं. जिनके बारे में कहा जा रहा है जो इस्तीफा देने के लिए भी तैयार है.जिनके बारे में सिर्फ अधिकारिक घोषणा होना बाकि है. बीजेपी के जिन सात विधायकों को अजित पवार के संपर्क में होने की बात कही जा रही है ये सातों विधायक पुणे और सतारा के हैं. यदि ये सातों विधायक इस्तीफा देते हैं तो पार्टी के लिए यह बड़ा झटका माना जाएगा.

दरअसल महाराष्ट्र में बीजेपी- शिवसेना के बीच सरकार गठन को लेकर बात नहीं बन पाने के बाद महाराष्ट्र में शिवसेना एनसीपी और कांग्रेस के समर्थन से सरकार बनाने लेकर चर्चा है. जिसको लेकर जहां शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे और एनसीपी प्रमुख शरद पावर के बीच बैठक हुई. वहीं शिवसेना को समर्थन दिया जाए या नहीं कांग्रेस की तरफ से भी बैठक पर बैठक हो रही है. यह भी पढ़े: महाराष्ट्र सरकार गठन: तमाम अटकलों के बीच संजय राउत ने एनसीपी प्रमुख शरद पवार से की मुलाकात

बता दें कि महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों में से बीजेपी को 105, शिवसेना 56, शरद पवार की एनसीपी को 54 और कांग्रेस ने 44 सीटों पर जीत दर्ज की है. ऐसे में यदि बीजेपी के 105 विधायकों में से सात विधायक इस्तीफा देते हैं तो बीजेपी के पास 98 विधायक बचेंगे. ज्ञात हो कि अब तक कांग्रेस के विधायकों के बारे में ऐसी खबर थी कि कांग्रेस के विधायकों को तोड़ा जा सकता है. इसलिए कांग्रेस ने अपने विधायकों को टूटने से बचाने के लिए  जयपुर के होटल में सभी को रखा है.