Ajit Pawar Change Twitter DP: शिंदे-फडणवीस सरकार में शामिल होते ही अजित पवार ने बदला अपना ट्विटर डीपी, लिखा- डिप्टी सीएम महाराष्ट्र

एनसीपी नेता अजित पवार ने रविवार को चाचा शरद पवार को बड़ा झटका देते हुए शिंदे-फडणवीस सरकार में शामिल हो गए हैं. शिंदे-फडणवीस सरकार में अजित पवार को उपमुख्यमंत्री बनाया गया है. अजित पवार महाराष्ट्र सरकार में उपमुख्यमंत्री बनते ही अपने ट्विटर का डीपी बदल दिया है.

( Photo Credit: Twitter)

Ajit Pawar Change Twitter DP: एनसीपी नेता अजित पवार ने रविवार को उस समय सब को चौका दिया. जब उन्होंने अपने चाचा शरद पवार को बड़ा झटका देते हुए शिंदे-फडणवीस सरकार में शामिल हो गए हैं. शिंदे-फडणवीस सरकार में शामिल होते ही अजित पवार को महाराष्ट्र सरकार में उपमुख्यमंत्री बना दिया गया. अजित पवार महाराष्ट्र सरकार में उपमुख्यमंत्री बनते ही अपने ट्विटर का डीपी बदल दिया है. पवार जो अब तक एनसीपी के नेता के रूप में अपने को लिखते थे. उन्होंने अब अपने नाम के आगे डिप्टी सीएम महाराष्ट्र लिखा है

वहीं अब से कुछ समय पहले अजित पवार ने एक प्रेस कांफ्रेंस भी रखा. प्रेस कांफ्रेंस में अजित पवार ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य के विकास के लिए हम सभी पीएम मोदी के साथ काम करना चाहते हैं. इलसिए हम लोगों ने राज्य के विकास के लिए शिंदे-फडणवीस सरकार के साथ आये हैं. बताना चाहेंगे कि अजित पवार समेत महाराष्ट्र सरकार में छगन भुजबल समेत 9 विधायक सरकार में शामिल हुए हैं. सभी को मंत्री बनाया गया है. हालांकि अजित पवार ने दावा किया है कि उनके साथ 40 विधायकों का समर्थन हैं. यह भी पढ़े: NCP के सिंबल पर अजित का कब्जा, शरद पवार ने बताई आगे क्या होगी उनकी रणनीति

बता दें कि महाराष्ट्र सरकार में शामिल होने से पहले अजित पवार अपने घर पर एनसीपी नेताओं का एक बैठक बुलाई. बैठक के ठीक कुछ समय बाद अजित पवार एनसीपी के के नेताओं के साथ राजभवन पहुंचकर महाराष्ट्र सरकार में शामिल हुए. महाराष्ट्र सरकार में शामील होते ही अजित पवार को उप मुख्यमंत्री बनाने के साथ एनसीपी के अन्य 8 विधायकों को मंत्री बनाया गया है.

अजित पवार के इस फैसले से महाराष्ट्र की राजनीति गर्मा गई है. लोग कयास लगा रहे है कि राजनीति के चाणक्य कहे जाने वाले शरद पवार का अगला कदम क्या होगा. हालांकि शरद पवार ने भतीजे के इस बगावत पर कहा कि उन्हें कुछ फर्क पड़ने वाला नहीं है. वे खुद से फिर पार्टी खड़ी कर लेंगे.

Share Now

\