मुंबई. महाराष्ट्र (Maharashtra) में सियासी ड्रामा लगातार जारी है. शिवसेना (Shiv Sena) की तरफ से बयानबाजी हो रही है. लेकिन अब तक कोई ठोस कदम सरकार गठन को लेकर नहीं उठाया गया है. वही एनसीपी (NCP) ने भी अपने पत्ते नहीं खोले है. सोमवार को कांग्रेस की अंतिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से शरद पवार (Sharad Pawar) ने मुलाकात की थी. सभी को उम्मीद थी कि सरकार बनाने को लेकर कोई अच्छी खबर सामने आएगी. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. इसी बीच अब खबर है कि एनसीपी-कांग्रेस (NCP-Congress) के तेवर देखकर शिवसेना ने 22 नवंबर को अपने सभी विधायकों और वरिष्ठ नेताओं की बैठक बुलाई है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस बैठक को शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे (Shiv Sena chief Uddhav Thackeray) संबोधित करेंगे. जिसमें राज्य में सरकार गठन को लेकर पार्टी की भविष्य की रणनीति पर विचार-विमर्श किये जाने की संभावना है. यह भी पढ़े-महाराष्ट्र सत्ता संघर्ष: शरद पवार को बीजेपी ने दिया राष्ट्रपति बनाने का ऑफर- रिपोर्ट
22 नवंबर को शिवसेना विधायकों की बैठक, शिवसेना प्रमुख भी रहेंगे मौजूद-
Maharashtra: Shiv Sena Chief Uddhav Thackeray (file pic) has called a meeting of party MLAs on November 22 at his residence in Mumbai. pic.twitter.com/cedlRoTygC
— ANI (@ANI) November 19, 2019
जानकारी के लिए बता दें कि सूबे में फिलहाल राष्ट्रपति शासन लागू है और कांग्रेस, एनसीपी तथा शिवसेना सरकार गठन के रास्ते तलाश रही हैं.
गौरतलब है कि 288 सदस्यीय महाराष्ट्र विधानसभा के 24 अक्टूबर को घोषित चुनाव नतीजों में कोई भी पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं मिला है.बीजेपी को 105 सीटों पर जीत मिली जबकि शिवसेना ने 56 सीटों पर जीत हासिल की. बहुमत का आकंड़ा 145 का है. दूसरी तरफ शरद पवार की पार्टी एनसीपी को 54 और कांग्रेस को 44 सीटें मिलीं.