Maharashtra MLC Elections 2020: अभिनेत्री उर्मिला बन सकती है महाराष्ट्र विधान परिषद की विधायक? राज्यपाल नियुक्त 12 सीटों के लिए ये नाम चर्चा में
महाराष्ट्र (Maharashtra) में राज्य महा विकास अघाड़ी (Maha Vikas Aghadi) की नई सरकार तो बन गई है. लेकिन अभी तक 12 एमएलसी (MLC) की नियुक्ति नहीं हुई है. लेकिन माना जा रहा है कि जल्दी ही सरकार की तरफ से 12 एमएलसी के नाम का सुझाव राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी (Governor Bhagat Singh Koshyari) के पास भेजा जा सकता है. इससे पहले राज्य की सरकार और राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के बीच चल रही खींचतान चल रही थी. राज्यपाल ने कोरोना काल का हवाला देते हुए इन नियुक्तियों को रोककर रखा था. लेकिन अब सरकार नाम भेजने वाली है. इनमे अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar) का नाम भी कांग्रेस की तरफ से भेजा जा सकता है. उर्मिला मातोंडकर कांग्रेस के टिकट पर चुनाव भी लड़ चुकी हैं लेकिन उन्हें हार का मुंह देखना पड़ता था. लेकिन उर्मिला के नाम की चर्चा तेजी हो रही है.
महाराष्ट्र (Maharashtra) में महा विकास अघाड़ी (Maha Vikas Aghadi) की नई सरकार तो बन गई है. लेकिन अभी तक 12 एमएलसी (MLC) की नियुक्ति नहीं हुई है. लेकिन माना जा रहा है कि जल्दी ही सरकार की तरफ से 12 एमएलसी के नाम का सुझाव राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी (Governor Bhagat Singh Koshyari) के पास भेजा जा सकता है. राज्यपाल ने कोरोना काल का हवाला देते हुए इन नियुक्तियों को रोक रखा था. लेकिन अब सरकार नाम भेजने वाली है. इनमें अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar) का नाम भी कांग्रेस की तरफ से भेजा जा सकता है. उर्मिला मातोंडकर कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा चुनाव भी लड़ चुकी हैं लेकिन उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा था. लेकिन
वहीं, उर्मिला मातोंडकर के अलावा जिन नामों की चर्चा चल रही है, उनमें सचिन सावंत (प्रवक्ता), सत्यजित तांबे ( यूथ कांग्रेस अध्यक्ष), मोहन जोशी, नसीम खान के नाम की चर्चा है. इनके अलावा राष्ट्रवादी कांग्रेस (NCP) की तरफ से जिन नामों की चर्चा सबसे तेज है उनमें एकनाथ खडसे, राजू शेट्टी (स्वाभिमानी शेतकरी संघटना), श्रीराम शेटे, आनंद शिंदे (गायक), उत्तमराव जानकर, आदिती नलावडे, शिवाजी गर्जे आणि शिवसेनेकडून सुनिल शिंदे (पूर्व आमदार) सचिन अहिर (पूर्व मंत्री) मिलिंद नार्वेकर के नाम शामिल है. यह भी पढ़ें:- Shiv Sena Slams Farooq Abdullah-Mehbooba Mufti: संजय राउत बोले, केंद्र सरकार मुफ्ती-अब्दुल्ला के खिलाफ उठाए कड़े कदम, तिरंगा लहराने से रोकना राष्ट्रद्रोह.
बात करें शिवसेना की तो एमएलसी की रेस में राहुल कनाल (युवा सेना), विजय आप्पा करंजकर , भाऊसाहेब चौधरी, नितिन बानगुडे पाटील (उप नेता), अर्जुन खोतकर ( पूर्व मंत्री) इनके नाम की भी चर्चा है. फिलहाल शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस, कांग्रेस इन सभी दलों की तरफ से कोई भी अधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. मीडिया रिपोर्ट की माने तो महा विकास अघाड़ी एमएलसी के लिए नामों की सूची राज्यपाल को भेजेगी.