कांग्रेस के दिग्गज नेता अशोक चव्हाण भी हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के फैन, कहा- वे एक अच्छे नेता है मगर गलत पार्टी में है

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक चव्हाण ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की जमकर तारीफ की है. महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण ने खुद माना की बीजेपी के दिग्गज नेता नितिन गडकरी के काम करने का तरीका बेहतरीन है. उन्होंने कहा कि नागपुर से सांसद गडकरी महाराष्ट्र के मुद्दों पर बखूबी ध्यान देते है.

कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (File Photo)

मुंबई: कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ नेता अशोक चव्हाण (Ashok Chavan) ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) की जमकर तारीफ की है. महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण ने खुद माना की बीजेपी के दिग्गज नेता नितिन गडकरी के काम करने का तरीका बेहतरीन है. उन्होंने कहा कि नागपुर से सांसद गडकरी महाराष्ट्र के मुद्दों पर बखूबी ध्यान देते है. हालांकि चव्हाण ने स्पष्ट कहा कि वह अच्छे व्यक्ति है, लेकिन गलत पार्टी से जुड़े हुए है. महाराष्ट्र में संक्रमण के मामलों में आई कमी लेकिन अब भी पिछले साल के चरम के बराबर

महाराष्ट्र सरकार में मंत्री अशोक चव्हाण ने कहा “नितिन गडकरी महाराष्ट्र में बुनियादी सुविधाओं और बुनियादी ढांचे से संबंधित मुद्दों को गंभीरता से लेते हैं. मैं या तो लेख लिखकर या ट्विटर पर उनके काम की प्रशंसा करता हूं. इसका मतलब यह नहीं है कि मैं उनके पॉलिटिकल स्टैंड का समर्थन करता हूं. वह गलत पार्टी में सही व्यक्ति हैं.”

मोदी सरकार में अपने पसंदीदा मंत्री के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण ने कहा कि वैचारिक मतभेदों के बाद भी वह अन्य राजनीतिक पार्टियों के साथ संवाद करने से नहीं हिचकिचाते है. हालांकि ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कोरोना वायरस महामारी को लेकर केंद्र सरकार के कामकाज पर सवाल खड़े किए.

Share Now

\