Maharashtra Lockdown: कोरोना से मचे हाहाकार के बीच महाराष्ट्र में संपूर्ण लॉकडाउन लगना तय! सीएम उद्धव ठाकरे करेंगे ऐलान

महाराष्ट्र सरकार में मंत्री राजेश टोपे ने मंगलवार को बताया कि मंत्रिमंडल के सभी सदस्यों ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मांग की है कि गंभीर लाकडॉउन की जरूरत है. गंभीर मतलब जैसे पहली बार लॉकडाउन था वैसा लॉकडाउन. ट्रेन और बस के बारे में आज और कल में बारीकी से अध्ययन करके अंतिम निर्णय लिया जाएगा.

सीएम उद्धव ठाकरे (Photo Credits Facebook)

Maharashtra Lockdown: महाराष्ट्र में कोरोना की घातक रफ्तार कम होने का नाम ही नहीं रही. कोरोना के खिलाफ जंग में नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) और वीकेंड लॉकडाउन (Weekend Lockdown) जैसे फैसले नाकाफी लग रहे हैं. इस बीच, खबरें हैं कि महाराष्ट्र सरकार राज्य में संपूर्ण लॉकडाउन (Complete Lockdown) लगा सकती है. महाराष्ट्र सरकार में मंत्री राजेश टोपे (Rajesh Tope) ने मंगलवार को बताया कि मंत्रिमंडल के सभी सदस्यों ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (CM Uddhav Thackeray) से मांग की है कि गंभीर लाकडॉउन की जरूरत है. गंभीर मतलब जैसे पहली बार लॉकडाउन था वैसा लॉकडाउन. ट्रेन और बस के बारे में आज और कल में बारीकी से अध्ययन करके अंतिम निर्णय लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि बुधवार रात 8 बजे के बाद मुख्यमंत्री लॉकडाउन के बारे में घोषणा करेंगे. वे स्वयं इसके बारे में निर्णय लेंगे. मंत्रिमंडल ने यह उन पर सौंपा है. यह भी पढ़ें- Maharashtra Lockdown Rules: महाराष्ट्र सरकार ने और कड़े किए कोविड नियम, राज्यभर में अब सिर्फ सुबह 7 से 11 बजे तक खुली रहेंगी ये दुकानें- पढ़ें पूरी गाइडलाइंस.

टोपे ने कहा कि कोविड-19 के प्रसार को न्यूनतम करने के लिए सभी कैबिनेट मंत्रियों ने कड़ा लॉकडाउन लगाए जाने का पक्ष लिया. मंत्री राज्य के सभी क्षेत्रों से हैं, इसलिए इससे संकेत मिलता है कि पूरे राज्य में यह उपाय लागू किए जाने की जरूरत है.उन्होंने बताया कि सीएम उद्धव ठाकरे कड़े उपायों के बारे में आधिकारिक घोषणा कल कर सकते हैं. वहीं, मंत्री असलम शेख ने कहा कि मेडिकल ऑक्सीजन की सप्लाई की कमी को देखते हुए महाराष्ट्र पूर्ण लॉकडाउन की तरफ बढ़ रहा है. इससे संबंधित गाइडलाइन की घोषणा जल्द की जाएगी. उधर, महाराष्ट्र की शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड ने मंगलवार को बताया कि कोरोना की वर्तमान स्थिति को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने अब 10वीं बोर्ड की परीक्षाएं रद्द करने का फैसला लिया है.

ANI का ट्वीट-

किराना, खाद्य सामग्री की दुकानें सिर्फ सुबह खुलेंगी

महाराष्ट्र सरकार ने मंगलवार को फैसला किया कि राज्य में एक मई तक किराना और खाद्य सामग्री की दुकानें सुबह सात बजे से 11 बजे तक ही खुली रहेंगी. सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण के तेजी से बढ़ रहे मामलों को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया है. नई पाबंदियां मंगलवार रात आठ बजे से एक मई सुबह सात बजे तक प्रभावी रहेंगी.

उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र में कोरोना के कारण हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. राज्य में पिछले दो सप्ताह से रोजाना औसतन संक्रमण के 50,000 से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में मंगलवार को कोरोना के 7214 नए मामले सामने आए जबकि 35 लोगों की मौत हो गई. वहीं, नागपुर जिले में मंगलवार को कोविड-19 के 6890 नए केस सामने आए और 91 मरीजों की मौत हो गई.

Share Now

\