महाराष्ट्र (Maharashtra) में सरकार बनाने को लेकर जारी सियासी उठापटक के बीच पूर्व प्रधानमंत्री और जनता दल-सेक्युलर (JDS) के प्रमुख एचडी देवगौड़ा (HD Deve Gowda) ने सोमवार को कहा कि अगर कांग्रेस शिवसेना (Shiv Sena) को समर्थन देती है, तो उन्हें अगले 5 साल तक इसे परेशान नहीं करना चाहिए. तभी लोग कांग्रेस (Congress) पर भरोसा करेंगे. उन्होंने कहा कि बालासाहेब ठाकरे (Balasaheb Thackeray) ने महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को जगह दी, आडवाणी और वाजपेयी बालासाहेब के आवास पर गए और उनसे सीटों के लिए अनुरोध किया था.
एचडी देवगौड़ा ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा कि बीजेपी ने इस बात की अवहेलना की इसलिए उद्धव ठाकरे ने एक स्टैंड लिया है कि वह उन्हें सबक सिखाएंगे. अब कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) को मिलकर बीजेपी को हटा देना चाहिए. यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री बनेंगे आदित्य ठाकरे? शिवसेना सांसद अरविंद सावंत ने दिया ये संकेत, देखें Video.
HD Deve Gowda: Balasaheb gave place to BJP in Maharashtra, Advani&Vajpayee went to Bala Saheb's residence & requested him for seats. BJP overrode that, that's why Uddhav Thackeray has taken a stand that he will teach them a lesson. Now, it's for Congress&NCP to put down BJP. https://t.co/jxkXDli1Q2
— ANI (@ANI) November 11, 2019
गौरतलब है कि महाराष्ट्र में 288 सदस्यीय सदन में बीजेपी के बाद दूसरी सबसे बड़ी पार्टी शिवसेना के पास राज्य में सरकार बनाने की दावेदारी करने के लिए सोमवार को शाम साढ़े सात बजे तक का समय है. सरकार बनाने की कवायद के तहत शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने एनसीपी प्रमुख शरद पवार के साथ आज मुंबई के एक होटल में मुलाकात की.
बता दें कि 21 अक्टूबर को 288 सदस्यीय महाराष्ट्र विधानसभा के लिए हुए चुनावों में बीजेपी ने 105 सीटों, शिवसेना ने 56, एनसीपी ने 54 और कांग्रेस ने 44 सीटों पर जीत दर्ज की थी.