महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री बनेंगे आदित्य ठाकरे? शिवसेना सांसद अरविंद सावंत ने दिया ये संकेत, देखें Video
अरविंद सावंत और आदित्य ठाकरे (Photo Credits: ANI/Facebook)

केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के नेतृत्व वाली सरकार में शिवसेना (Shiv Sena)  के इकलौते मंत्री अरविंद सावंत (Arvind Sawant) ने इस्तीफा दे दिया है. केंद्र में भारी उद्योग मंत्री और शिवसेना नेता अरविंद सावंत ने सोमवार को एनडीए सरकार से इस्तीफा दे दिया और भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर सत्ता में हिस्सेदारी के तय फार्मूले से मुकरने का आरोप लगाया. वहीं, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के बेटे और मुंबई (Mumbai) के वर्ली सीट से विधायक आदित्य ठाकरे (Aaditya Thackeray) के बारे में पूछे जाने पर अरविंद सावंत ने कहा, 'जब आप आदित्य ठाकरे को यू-ट्यूब (YouTube) पर देखेंगे तो आपको उनकी क्षमता का पता चलेगा. इस युवा लड़के के पास क्या क्षमता है!'

शिवसेना सांसद अरविंद सावंत ने आदित्य ठाकरे के बारे में कहा, 'वह देश का दूरदर्शी नेता (Visionary Leader) है.' इससे पहले मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद अरविंद सावंत ने दिल्ली में संवाददाताओं से कहा, ‘हमने महाराष्ट्र (Maharashtra) में विधानसभा चुनाव गठबंधन में लड़ा था. इसमें कुछ चीजों पर सहमति बनी थी.’ उन्होंने कहा कि इसमें मुख्यमंत्री पद सहित सीटों के 50-50 के अनुपात में बंटवारे का फार्मूला तय हुआ था लेकिन बीजेपी अब इससे इंकार कर रही है. यह भी पढ़ें- मोदी सरकार से नाता तोड़ने के बाद शिवसेना सांसद अरविंद सावंत ने बीजेपी के लिए कही ये बड़ी बात.

अरविंद सावंत ने कहा कि वे इस झूठ से आहत हैं और अब उनके बीच कोई विश्वास नहीं बचा. उन्होंने कहा, ‘चूंकि अब कोई विश्वास नहीं बचा है, इसलिये मैंने इस्तीफा देने का फैसला किया है. मैंने पीएम मोदी को अपना इस्तीफा भेज दिया है.

देखें वीडियो-

उधर, एनडीए सरकार से अलग होने के बाद शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने अपने बेटे आदित्य ठाकरे के साथ सोमवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के अध्यक्ष शरद पवार (Sharad Pawar) से महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए समर्थन देने को लेकर मुलाकात की.