मुंबई: महाराष्ट्र में सरकार गठन के बाद जहां बीजेपी के कार्यकर्ता पूरे महाराष्ट्र में खुशी की जश्न मना रहे हैं. वहीं शिवसेना के साथ ही कांग्रेस और एसीपी के नेता बीजेपी पर हमला कर रहे हैं. शिवसेना के नेता जहां रात के अंधेरे में चोरी करने का आरोप लगा रही हैं. वहीं कांग्रेस का कहना है कि वह इस मुद्दे पर बीजेपी के खिलाफ कानूनी लड़ाई के साथ ही राजनीतिक लड़ाई लड़ेगी. वहीं सरकार गठन को लेकर केंद्रीय मंत्री व बीजेपी नेता नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) का एक बयान आया है. उन्होंने कहा कि इस बात को वे पहले ही कह चुके हैं कि क्रिकेट और राजनीति कुछ भी हो सकता है. अब आप समझ सकते हैं कि मेरा क्या मतलब था.
दरअसल महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद बीजेपी- शिवसेना के बीच दरार पड़ने के बाद शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के साथ सरकार बनाने को लेकर दावा कर रही थी. जिस पर नितिन गडकरी ने चुटकी लेते हुए कहा था कि क्रिकेट और राजनीति में सभा कुछ संभव है. कब बाजी किसके पाले में चली जायेगी कुछ नहीं कहा जा सकता है. जो शनिवार को महाराष्ट्र में सरकार गठन के बाद नितिन गडकरी का यह बयान आया है. यह भी पढ़े: रातोंरात पलटी महाराष्ट्र सरकार की सियासत, जानें इस पुरे महा ‘खेल’ को घटनाक्रम के अनुसार
Union Minister & BJP leader, Nitin Gadkari on #MaharashtraGovtFormation: I had earlier said anything can happen in cricket and politics, now you can understand what I meant. pic.twitter.com/Lv9Gc65tKQ
— ANI (@ANI) November 23, 2019
30 नवंबर तक साबित करना होगा बहुमत
बता दें कि बीजेपी ने राज्य में अजित पवार की मदद से सरकार बना ली है. सीएम देवेंद्र फड़णवीस सीएम के रूप में तो वहीं एनसीपी नेता अजित पवार उप मुख्यमंत्री के पद के रूप में शपथ लिया. दोनों नेताओं को शपथ के बाद राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी की तरफ से बहुमत साबित करने के लिए 30 नंवबर तक का समय दिया है. यदि इस दिन तक फड़णवीस सरकार बहुमत साबित करने में कामयाब हुई तो उसके लिए अच्छी बात है नहीं तो सरकार गिर सकती है.