Maharashtra: सीएम पद पर फाइनल मुहर! अमित शाह की देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे, अजित पवार के साथ बैठक

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को लेकर अब भी सस्पेंस बरकरार है. मुख्यमंत्री पद किसे मिलेगा, इसकी तस्वीर धीरे-धीरे साफ होती दिख रही है. वहीं एकनाथ शिंदे के बुधवार के बयान से ये लगभग तय है कि सीएम बीजेपी का ही होगा.

Mahayuti Leaders | PTI

नई दिल्ली: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को लेकर अब भी सस्पेंस बरकरार है. हालांकि मुख्यमंत्री पद किसे मिलेगा, इसकी तस्वीर धीरे-धीरे साफ होती दिख रही है. वहीं एकनाथ शिंदे के बुधवार के बयान से ये लगभग तय है कि सीएम बीजेपी का ही होगा. इस बीच जनता भी अपने अनुमान लगा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सीएम के नाम पर अब बस फाइनल मुहर लगनी बाकी है. इसको लेकर आज रात दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के घर बड़ी बैठक है.

Maharashtra Cabinet: सीएम पर बनी बात; महायुति में अब मंत्री पदों पर खींचतान, जानें किस मंत्रालय पर किसकी नजर.

बैठक के लिए महायुति के तीनों बड़े नेता देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर पहुंच चुके है. इनके अलावा मीटिंग में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा में मौजूद रहेंगे.

कहा जा रहा है कि अब से कुछ देर बाद अमित शाह के घर महायुति नेताओं की बैठक के बाद सीएम का नाम तय हो जाएगा और इसकी घोषणा भी जल्द कर दी जाएगी. इस बैठक के बाद महाराष्ट्र में सरकार की तस्वीर साफ़ हो जाएगी, यह भी स्पष्ट हो जाएगा कि कौन सा मंत्रालय कि पार्टी को मिल रहा है.

मुख्यमंत्री बनाने में कोई अड़चन नहीं: शिंदे

मीटिंग से पहले एकनाथ शिंदे ने मीडिया से बातचीत में कहा, "बैठक सकारात्मक होगी. सभी मुद्दों पर सहमति बन जाएगी. मुख्यमंत्री बनाने में कोई अड़चन नहीं है."

महाराष्ट्र में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत

महाराष्ट्र में महायुति गठबंधन ने 288 सदस्यीय सदन में 230 सीटें जीतकर शानदार जीत दर्ज की. लोकसभा चुनावों में मिली हार से उबरते हुए बीजेपी ने 132 निर्वाचन क्षेत्रों पर कब्जा किया, जो महायुति के सभी घटकों में सबसे अधिक है. शिवसेना (शिंदे) ने 57 जबकि एनसीपी (अजित पवार) ने 41 सीटें जीतीं.

वहीं कांग्रेस के नेतृत्व वाली महा विकास अघाड़ी (एमवीए) को झटका लगा. इस पुरानी पार्टी ने राज्य विधानसभा चुनावों में अपना सबसे खराब प्रदर्शन दर्ज किया. कांग्रेस ने महज 16 सीटें जीतीं. शरद पवार की एनसीपी (एसपी) ने सिर्फ 10 सीटें जीतीं, जबकि उद्धव ठाकरे की (यूबीटी) ने 20 सीटें जीतीं.

Share Now

\