Maharashtra Elections 2024: शिंदे गुट ने जारी की 13 उम्मीदवारों की लिस्ट, शिवसेना के टिकट पर इस सीट से लड़ेंगी BJP की शायना एनसी

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के लिए शिवसेना शिंदे गुट ने अपने उम्मीदवारों की नई लिस्ट जारी की है, जिसमें 13 उम्मीदवार शिवसेना और 2 सहयोगी दलों के हैं. खास बात यह है कि इस लिस्ट में बीजेपी की शायना एनसी को मुंबादेवी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव में उतारा गया है.

Shaina NC and PM Modi | Instagram

मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के लिए शिवसेना शिंदे गुट ने अपने उम्मीदवारों की नई लिस्ट जारी की है, जिसमें 13 उम्मीदवार शिवसेना और 2 सहयोगी दलों के हैं. खास बात यह है कि इस लिस्ट में बीजेपी की शायना एनसी (Shaina NC) को मुंबादेवी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव में उतारा गया है. बीजेपी की नेता शाइना एनसी शिवसेना के टिकट पर मुंबादेवी निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगी. वह वर्तमान में बीजेपी की प्रवक्ता हैं. मुंबादेवी निर्वाचन क्षेत्र मुंबई लोकसभा सीट का हिस्सा है और 2009 से कांग्रेस इसका प्रतिनिधित्व करती आ रही है.

Maharashtra Elections 2024: 'साहेब ने परिवार में फूट डाली', बारामती में फैमिली फाइट को लेकर शरद पवार पर बरसे अजित पवार.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शिंदे गुट और बीजेपी के बीच अभी भी कुछ सीटों पर बातचीत जारी है, इसलिए संभावना है कि शिवसेना (शिंदे गुट) को एक या दो और सीटें मिल सकती हैं.

रविवार को एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने 20 उम्मीदवारों की सूची जारी की थी, जिसमें प्रमुख नाम संजय निरुपम और मिलिंद देवड़ा का था. संजय निरुपम को दिंडोशी से और मिलिंद देवड़ा को वर्ली विधानसभा क्षेत्र से टिकट दिया गया है. वर्ली सीट पर मिलिंद देवड़ा का मुकाबला शिवसेना (उद्धव गुट) के युवा नेता आदित्य ठाकरे से होगा, जो इस क्षेत्र के विधायक हैं.

यहां देखें उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट

वर्ली सीट पर मिलिंद देवड़ा का मुकाबला आदित्य ठाकरे से

महाराष्ट्र की राजनीति में वर्ली सीट का अपना खास महत्व है. यह इलाका मराठी मछुआरा समुदाय, मध्यवर्गीय परिवारों और उच्च वर्ग के लोगों का क्षेत्र है. इस बार मिलिंद देवड़ा का आदित्य ठाकरे के खिलाफ खड़ा होना चुनावी मुकाबले को बेहद दिलचस्प बना रहा है.

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का नामांकन

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना शिंदे गुट के प्रमुख एकनाथ शिंदे ने ठाणे जिले के कोपरी-पचपखड़ी सीट से नामांकन दाखिल किया. इस सीट से उन्होंने 2019 और 2014 में भारी मतों से जीत दर्ज की थी. नामांकन के दौरान शिंदे के साथ उनके परिवार के सदस्य और बेटे ऋत्विक भी मौजूद थे. शिंदे ने नामांकन से पहले अपने घर में पूजा अर्चना भी की.

वहीं, इसी सीट से शिवसेना (उद्धव गुट) ने दिवंगत शिवसेना नेता आनंद दिघे के भतीजे केदार दिघे को चुनावी मैदान में उतारा है, जिससे यह मुकाबला और भी दिलचस्प बन गया है.

Share Now

\