Eknath Shinde Resigns From CM Post: महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री कौन? एकनाथ शिंदे ने सीएम पद से दिया इस्तीफा; VIDEO

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति की प्रचंड जीत के बाद राज्य में नई सरकार के गठन की प्रक्रिया तेज़ हो गई है. इस बीच, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राजभवन पहुंचकर राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है.

Credit-(FB )

Eknath Shinde Resigns From CM Post: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति की प्रचंड जीत के बाद राज्य में नई सरकार के गठन की प्रक्रिया तेज़ हो गई है. इस बीच, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राजभवन पहुंचकर राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया  है. इस मौके पर सीएम एकनाथ शिंदे के साथ देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार भी मौजूद रहे. हालांकि  महाराष्ट्र का अगला सीएम कौन होगा अभी भी सस्पेंस बना हुआ है. लेकिन महायुती में बीजेपी को सबसे सीटें मिलने के वजह से देवेंद्र फडणवीस को सीएम की रेस में सबसे आगे माना जा रहा है.

इस्तीफे से पहले निवर्तमान मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मंगलवार को अपने समर्थकों से सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ कि वे उनके मुख्यमंत्री बने रहने के पक्ष में समर्थन जताने के लिए दक्षिण मुंबई स्थित उनके सरकारी आवास ‘वर्षा’ के बाहर एकत्र नहीं हों. वहीं शिंदे ने  आगे कह कि ‘‘महायुति गठबंधन की बड़ी जीत के बाद राज्य में एक बार फिर हमारी सरकार बनेगी. हमने एक महागठबंधन के रूप में मिलकर चुनाव लड़ा और हम आज भी साथ हैं. यह भी पढ़े: Who will be Maharashtra’s Next CM: कौन होगा महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री? ये हैं सीएम पद के दावेदार

एकनाथ शिंदे ने दिया इस्तीफा:

वहीं आगे शिंदे ने कहा, ‘‘मेरे प्रति प्रेम के कारण कुछ लोगों ने सभी से मुंबई आने और एकत्र होने की अपील की है. मैं आपके प्यार के लिए बहुत आभारी हूं लेकिन मैं अपील करता हूं कि कोई भी मेरे समर्थन में इस तरह से एकत्र नहीं हो.’’

जानें किसी मिली कितनी सीटें:

महायुति में बीजेपी 132 सीटों पर तो वहीं शिंदे सेना के खाते में 57 और एनसीपी (अजित पवार गुट) को 41 सीटों पर जीत दर्ज की है. वहीं महाराष्ट्र के चुनाव में महा विकास आघाडी के खाते में सिर्फ 47 सीटें ही आईं. जिसमें शिवसेना (UBT) ने 20 सीट, कांग्रेस ने 16 और एनसीपी (SP) को 10 सीटों पर जीत मिली है.

Share Now

\