Maharashtra: जल्द लेंगे CM पर फैसला... देवेंद्र फडणवीस बोले एकनाथ शिंदे के बयान से सब की शंका दूर हुई
देवेंद्र फडणवीस ने कहा, "हमारी महायुति में कभी भी एक-दूसरे के प्रति मतभेद नहीं रहा. हमने हमेशा मिल-बैठकर निर्णय लिए हैं और हमने चुनाव से पहले कहा था कि चुनाव के बाद हम (मुख्यमंत्री पद के बारे में) सामूहिक रूप से निर्णय लेंगे.
मुंबई: महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद को लेकर जारी सस्पेंस अब खत्म होने के कगार पर है. एकनाथ शिंदे ने कहा कि मैंने पीएम नरेंद्र मोदी से कहा कि आप जो फैसला करें, मैं उस फैसले को स्वीकार करूंगा. सरकार बनाने में मैं कभी बाधा नहीं बनूंगा. एकनाथ शिंदे के बड़े बयान पर सीएम की रेस में आगे चल रहे देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि एकनाथ शिंदे के बयान से सबकी शंका दूर हो गई है.
Maharashtra: मुख्यमंत्री की रेस से एकनाथ शिंदे बाहर? CM को लेकर मिली बड़ी हिंट.
देवेंद्र फडणवीस ने कहा, "हमारी महायुति में कभी भी एक-दूसरे के प्रति मतभेद नहीं रहा. हमने हमेशा मिल-बैठकर निर्णय लिए हैं और हमने चुनाव से पहले कहा था कि चुनाव के बाद हम (मुख्यमंत्री पद के बारे में) सामूहिक रूप से निर्णय लेंगे. कुछ लोगों को संदेह है जिसे एकनाथ शिंदे जी ने आज स्पष्ट कर दिया है. जल्द ही हम अपने नेताओं से मिलेंगे और निर्णय लेंगे."
जल्द होगा CM को लेकर फैसला
बता दें कि सीएम पद की रेस में बीजेपी के देवेंद्र फडणवीस और शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे के बीच मुकाबला है. एकनाथ शिंदे ने कहा कि सीएम पद को लेकर पीएम मोदी और बीजेपी को फैसला लेना है और जो फैसला वो लेगी मुझे मंजूर है. मैं नाराज नहीं हूं. मैं यहां काम करने आया हूं. यह एक ऐतिहासिक जनादेश है और हमें बहुत मेहनत करनी होगी. हम लोगों की सरकार हैं.
एकनाथ शिंदे ने पीएम मोदी और अमित शाह का आभार जताते हुए कहा, शिवसैनिक एक आम आदमी को मुख्यमंत्री बनाने का जो सपना बाला साहेब ठाकरे का था, वो प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह ने पूरा किया. पीएम और अमित शाह मजबूती से पीछे खड़े रहे और भरपूर सहयोग किया. शिंदे ने कहा कि बीजेपी के मुख्यमंत्री को वो पूरा समर्थन देंगे.