BJP के साथ स्थिर सरकार का भरोसा दिलाने वाले अजित पवार बोले- शरद पवार हमारे नेता हैं, मैं NCP में हूं और हमेशा रहूंगा
अजित पवार और शरद पवार (Photo Credits: ANI)

मुंबई: महाराष्ट्र के नवनियुक्त उप मुख्यमंत्री अजित पवार (Deputy CM Ajit Pawar) को मनाने की सारी कोशिशें नाकाम होती नजर आ रही हैं. जानकारी के मुताबिक, एनसीपी विधायक दल के नेता जयंत पाटिल (Jayant Patil) ने अजित पवार (Ajit Pawar) से मुलाकात की और उन्हें वापसी के लिए मनाने की कोशिश की, लेकिन लाख कोशिशों के बावजूद अजित पवार वापसी के लिए तैयार नहीं हैं. अजित पवार का कहना है कि वे बीजेपी (BJP) का साथ नहीं छोड़ेंगे. अजित पवार ने बीजेपी के साथ रहने के अपने अटल फैसले पर उस वक्त मुहर लगा दी, जब रविवार की शाम उन्होंने ट्वीट कर पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का धन्यवाद करते हुए यह भरोसा दिलाया कि महाराष्ट्र के लोगों के कल्याण के लिए हम स्थिर सरकार बनाएंगे

अब महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने कहा है कि मैं एनसीपी के साथ हूं, हमेशा रहूंगा और शरद पवार (Sharad Pawar) हमारे नेता हैं. बीजेपी-एनसीपी गठबंधन वाली हमारी सरकार अगले पांच सालों के लिए महाराष्ट्र में एक स्थिर सरकार प्रदान करेगी, जो राज्य और राज्य के लोगों के कल्याण के लिए ईमानदारी के काम करेगी.

मैं एनसीपी में हूं और हमेशा रहूंगा-अजित पवार 

हालांकि अजित पवार अपने ट्वीटस से साफ कर दिया है कि वे बीजेपी के साथ हैं और उनका एनसीपी में वापसी का कोई इरादा नहीं है, जबकि इसके विपरीत एनसीपी ने दावा किया था कि अजित पवार उप मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे सकते हैं और शाम तक पार्टी में वापसी कर सकते हैं. यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र: सियासी घमासान के बीच अजित पवार ने किया साफ- बीजेपी के साथ ही बनाएंगे सरकार, पीएम मोदी का किया शुक्रिया

हमारे नेता हैं शरद पवार- अजित पवार 

गौरतलब है कि डिप्टी सीएम के तौर पर शपथ ग्रहण करने पर पीएम नरेंद्र मोदी ने अजित पवार को ट्वीट कर बधाई दी तो उन्होंने भी रीट्वीट कर पीएम मोदी का शुक्रिया अदा किया. अजित पवार ने ट्वीट कर कहा कि पीएम मोदी आपका शुक्रिया. हम महाराष्ट्र में स्थायी सरकार सुनिश्चित करेंगे, जो राज्य की जनता के कल्याण के लिए कड़ी मेहनत करेगी.