महाराष्ट्र: सियासी घमासान के बीच अजित पवार ने किया साफ- बीजेपी के साथ ही बनाएंगे सरकार, पीएम मोदी का किया शुक्रिया
डिप्टी सीएम अजित पवार (Photo Credit- Facebook)

मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) में जारी सियासी उठापठक के बीच डिप्टी सीएम अजित पवार (Ajit Pawar) ने उन तमाम अटकलों पर विराम लगा दिया है जिनमें कहा जा रहा था कि वे एनसीपी में वापसी कर सकते हैं. अजित पवार ने अपने ट्वीट से साफ कर दिया कि वे राज्य में बीजेपी के साथ ही सरकार बनाने जा रहे हैं. एक के बाद एक कई ट्वीट में अजित पवार ने पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, नितिन गडकरी समेत तमाम उन नेताओं का धन्यावाद किया जिन्होंने उन्हें उप मुख्यमंत्री बनने की बधाइयां दी थी. इतना ही नहीं अजित पवार ने पीएम मोदी को टैग कर ट्वीट किया, धन्यवाद पीएम नरेंद्र मोदी जी, हम एक स्थिर सरकार बनाएंगे, जो महाराष्ट्र के लोगों के कल्याण के लिए कड़ी मेहनत करेगी. इसके बाद अजित पवार ने अमित शाह को ट्वीट कर लिखा, माननीय गृहमंत्री अमित शाह जी, आप की शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद.

अजित पवार के इन ट्वीटस से साफ है कि वे बीजेपी के साथ हैं और उनका एनसीपी में वापसी का कोई इरादा नहीं है. जबकि इसके विपरीत एनसीपी ने दावा किया था कि, अजित पवार उप मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे सकते हैं, और शाम तक पार्टी में वापसी कर सकते हैं. महाराष्ट्र की सियासत पर चल रहे सस्पेंस के बीच अजित पवार के ये ट्वीटस साफ कर चुके हैं कि उन्हें मनाने की एनसीपी की कोशिशें बेकार हैं.

यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र: सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई पर बोले बीजेपी नेता आशीष शेलार, शिवसेना-एनसीपी और कांग्रेस मुहं के बल गिर गए. 

यहां देखें अजित पवार का ट्वीट-

अमित शाह को भी कहा, धन्यवाद-

अजित पवार ने अपने ट्विटर हैंडल पर डिप्टी चीफ मिनिस्टर महाराष्ट्र भी लिख दिया है. अजित पवार के ये ट्वीटस एनसीपी, शिवसेना और कांग्रेस के लिए निश्चित रूप से बड़ा झटका हैं. क्यों कि शनिवार सुबह जब से अजित पवार ने डिप्टी सीएम की शपथ ली थी, उनको लेकर अलग-अलग बातें की जा रही थी. एनसीपी नेताओं ने अजित पवार को मनाने की कोशिश भी की. एनसीपी विधायक दल के नए नेता जयंत पाटिल ने भी अजित पवार को मनाने की कोशिश की थी. शनिवार को शिवसेना नेता संजय राउत ने भी कहा था कि अजित पवार वापिस आ सकते हैं, लेकिन इन ट्वीटस से अजित पवार ने तीनों पार्टियों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है.