ऐसे समय में जब महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ शिवसेना अपने कार्यकर्ताओं द्वारा एक सेवानिवृत्त नौसेना अधिकारी पर हमले के लिए आलोचना का सामना कर रही है, गठबंधन सरकार में उसकी सहयोगी कांग्रेस ने रविवार को आरोप लगाया कि 2016 से न्याय के लिए लड़ रहे जलगांव के एक पूर्व सैनिक पर तत्कालीन भाजपा विधायक के आदेश पर हमला किया गया था, जो बाद में सांसद बन गए.
सेवानिवृत्त नौसेना अधिकारी मदन शर्मा (Madan Sharma) (62) पर शुक्रवार को उपनगरीय कांदिवली में कथित तौर पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) पर व्यंग्य किए गए एक कार्टून को फॉरवर्ड करने के लिए हमला किया गया था.
राज्य कांग्रेस के प्रवक्ता सचिन सावंत (Sachin Sawant) ने कहा कि जलगांव के पूर्व सैनिक सोनू महाजन(Sonu Mahajan) 2016 से न्याय के लिए लड़ रहे हैं, जब तत्कालीन भाजपा विधायक उन्मेश पाटिल के आदेश पर उन पर हमला किया गया. सावंत ने दावा किया, ‘‘देवेंद्र फडणवीस सरकार ने उस समय मुख्यमंत्री के खुद गृह मंत्री होने के बावजूद प्राथमिकी दर्ज नहीं की थी. 2019 में उच्च न्यायालय के आदेश पर एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी, लेकिन तब भी सरकार ने पाटिल के खिलाफ कार्रवाई नहीं की थी.’’ यह भी पढ़े: Attack on Retired Navy Officer: अस्पताल से डिस्चार्ज हुए रिटायर्ड नेवी ऑफिसर मदन शर्मा ने कहा- कानून-व्यवस्था नहीं संभल रही तो इस्तीफा दें सीएम उद्धव ठाकरे
भाजपा के सांसद ने हमारे पूर्व आर्मी जवान सोनू राजपूत पर २०१६ में तलवार से हमला किया। तीन साल फडणवीस सरकार ने एफआईआर भी दर्ज नहीं की। उच्च न्यायालय के आदेश पर २०१९ में एफआईआर दर्ज हुई पर तभी भी फडणवीस सरकार के दबाव में कारवाई नहीं की गई। #JusticeForSonuMahajan#JusticeForOurJawan pic.twitter.com/EglFtQaJT7
— Sachin Sawant सचिन सावंत (@sachin_inc) September 13, 2020
उन्होंने पूछा कि क्या रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह यह सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाएंगे कि महाजन को न्याय मिले. सावंत द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो में, एक व्यक्ति खुद को पूर्व बीएसएफ (सीमा सुरक्षा बल) का जवान सोनू महाजन बता रहा है. सावंत ने कहा कि शुक्रवार को मुंबई में सेवानिवृत्त नौसेना अधिकारी मदन शर्मा पर हमला करने वाले लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सोनू महाजन मामले को आगे बढ़ाएगी ताकि उन्हें न्याय मिल सके.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)