महाराष्ट्र में जारी सियासी तनातनी के बीच अमित शाह से मिलेंगे सीएम देवेंद्र फडणवीस, शिवसेना करेगी राज्यपाल से मुलाकात
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस सोमवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) से दिल्ली में मुलाकात करेंगे. सरकार लेकर फंसे पेंच पर अमित शाह से चर्चा होगी. वहीं शिवसेना के नेता सोमवार को राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात करेंगे.
मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) में सरकार गठन को लेकर बीजेपी और शिवसेना (Shiv Sena) में तनातनी जारी है. चुनाव नतीजे आने के 10 दिन बाद में राज्य में सरकार को लेकर तस्वीर साफ नहीं हुई है. इस बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (CM Devendra Fadnavis) सोमवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) से दिल्ली में मुलाकात करेंगे. जानकारी के मुताबिक सीएम महाराष्ट्र में बिन मौसम बरसात से परेशान किसानों के लिए मदद की मांग करेंगे. इसके साथ ही सरकार लेकर फंसे पेंच पर अमित शाह से चर्चा होगी. वहीं शिवसेना के नेता सोमवार को राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात करेंगे. महाराष्ट्र के राज्यपाल कार्यालय ने रविवार को एक बयान में कहा कि सोमवार को शिवसेना नेता संजय राउत पार्टी के सीनियर नेताओं से राज्यपाल से मिलेंगे.
इससे पहले सीएम देवेंद्र फडणवीस ने अकोला में कहा कि मुझे लगता है कि सरकार के गठन में गतिरोध जल्द ही समाप्त हो जाएगा, अंत में सभी को राज्य के लोगों के लाभ के लिए काम करना होगा. मुझे उम्मीद है कि सरकार जल्द बनेगी. वहीं दूसरी ओर शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा है कि सरकार को लेकर जो भी होना होगा वह लोगों को जल्दी ही मालूम हो जाएगा.
यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र: देवेंद्र फडणवीस ने कहा-जल्द बनेगी राज्य में सरकार, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने दिया ये जवाब.
सरकार गठन को लेकर बीजेपी शिवसेना में सहमती नहीं बन पा रही है. शिवसेना ने बीजेपी से दो टूक कह दिया है कि अगर उसे सरकार बनाने के लिए समर्थन चाहिए तो 50-50 फॉर्मूले को लागू करना होगा. शिवसेना की मांग है की ढाई साल शिवसेना और ढाई साल बीजेपी का मुख्यमंत्री होगा. वहीं बीजेपी ने शिवसेना की इस मांग को मानने से सीधे-सीधे इनकार कर दिया है. बीजेपी साफ कर चुकी है कि अगले पांच साल तक देवेंद्र फडणवीस ही मुख्यमंत्री होंगे.
गौरतलब है कि महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए जरूरी बहुमत 145 है. हाल में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी 105 सीट जीतकर सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है. शिवसेना को 56 सीटें मिली हैं. वहीं, एनसीपी को 54 और कांग्रेस को 44 सीटें मिली हैं.