महाराष्ट्र: कांग्रेस विधायक संग्राम थोप्टे को मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किए जाने पर समर्थकों का विरोध प्रदर्शन

महाराष्ट्र के पुणे जिले के भोर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक संग्राम थोप्टे को उद्धव ठाकरे मंत्रिमंडल विस्तार में जगह नहीं मिलने पर सोमवार को उनके समर्थकों ने प्रदर्शन किया

कांग्रेस (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: महाराष्ट्र के पुणे जिले के भोर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक संग्राम थोप्टे को उद्धव ठाकरे मंत्रिमंडल विस्तार में जगह नहीं मिलने पर सोमवार को उनके समर्थकों ने प्रदर्शन किया. भोर से पार्टी के एक नेता ने कहा कि कांग्रेस के सभी 20 पार्षदों ने पूर्व मंत्री अनंतराव थोप्टे के पुत्र संग्राम थोप्टे के समर्थन में इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने कहा कि उन्होंने मुंबई में पार्टी के बड़े नेताओं को अपने त्यागपत्र सौंप दिये हैं. हालांकि संग्राम थोप्टे ने इसपर कोई टिप्पणी नहीं की.

वहीं एनसीपी की बात करे तो अजित पवार ने एक बार फिर उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. अजित पवार ने इसके पहले 23 नवंबर को उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी, और देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी. लेकिन चंद दिनों बाद ही उन्हें इस्तीफा देना पड़ा था. और उसके बाद राज्य में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में शिवसेना-राकांपा-कांग्रेस की महा विकास अघाड़ी की सरकार बनी थी. यह भी पढ़े: महाराष्ट्र कैबिनेट विस्तार: अपने खाते में आए मंत्री पदों से संतुष्ट नहीं कांग्रेस- सूत्र

बता दें कि अजित पवार एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार के भतीजे हैं. राज्य में महा विकास अघाड़ी की सरकार बनने के 32 दिनों बाद सोमवार को मंत्रिमंडल का विस्तार किया जा रहा है.

Share Now

\