ठाकरे सरकार का कैबिनेट विस्तार: आदित्य ठाकरे ने ली कैबिनेट मंत्रीपद की शपथ, अजित पवार बने डिप्टी CM
डिप्टी सीएम अजित पवार (Photo Credit- Facebook)

मुंबई:- महाराष्ट्र में ठाकरे सरकार का मंत्रिमंडल (Maharashtra Government) विस्तार हो गया. जिसमें एनसीपी के वरिष्ठ नेता अजित पवार (Ajit Pawar) ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली. इसी के साथ उनके नाम पर चल रहे सभी स्पेंस पर विराम लग गया. क्योंकि माना जा रहा है था कि बीजेपी के साथ हाथ मिलाना शरद पवार को नागवार गुजरा था, लेकिन अजित पवार फिर से उपमुख्यमंत्री (Deputy Chief Minister) बन गए. और एक साल में अजित पवार ने दुबारा एक ही पद के लिए शपथ ली. इसके अलावा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ( Senior Congress Leader ) और पूर्व सीएम अशोक चव्हाण (Ashok Chavan) ने मंत्री पद की शपथ ली. इसके अलावा एनसीपी नेता धनंजय मुंडे ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली है. बता दें कि वर्षा गायकवाड़ ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली और नवाब मालिक ने भी शपथ ली.

बता दें कि शपथ समारोह में शिवसेना (Shivsena) के 13, एनसीपी (NCP) के 13 और कांग्रेस (Congress) के 10 मंत्री शपथ लिया. जिसमें शिवसेना के 10 कैबिनेट मंत्री बने और 3 राज्य मंत्री, राष्ट्रवादी कांग्रेस के भी 10 कैबिनेट और 3 राज्य मंत्री लेंगे. वहीं कांग्रेस की अगर बात करें तो उनके 8 कैबिनेट और 2 राज्य मंत्री बने. यह भी पढ़ें:- महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बने उद्धव ठाकरे, जानिए उनके जीवन से जुड़ी कुछ ऐसी बातें जिसे शायद ही आप जानते होंगे.

वहीं, सीएम उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ने भी कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली.

अशोक चव्हाण और नवाब मालिक ने ली शपथ

गौरतलब हो कि इससे पहले तीनों पार्टियों के दो-दो नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी जा चुकी है. शिवसेना के एकनाथ शिंदे शहरी विकास, पर्यटन, वन और पर्यावरण, जल आपूर्ति व स्वच्छता और संसदीय मामलों जैसे महत्वपूर्ण विभागों के साथ नए गृह मंत्री हैं. शिवसेना के सुभाष देसाई उद्योग व खनन, कृषि, उच्च व तकनीकी शिक्षा, खेल व युवा कल्याण, परिवहन और रोजगार गारंटी मंत्रालय की कमान संभा रहे हैं.

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के छगन भुजबल को ग्रामीण विकास, जल संसाधन, सामाजिक न्याय, खाद्य और औषधि प्रशासन और अन्य जिम्मेदारियां दी गई हैं.जयंत पाटिल नए वित्त मंत्री, आवास, सार्वजनिक स्वास्थ्य, श्रम और अल्पसंख्यक विकास की जिम्मेदारियां संभाल रहे हैं.

कांग्रेस के विजय उर्फ बालासाहेब थोराट राजस्व, ऊर्जा और गैर-पारंपरिक ऊर्जा, चिकित्सा शिक्षा, स्कूल शिक्षा, पशुपालन, डेयरी विकास और मत्स्य पालन और नितिन राउत सार्वजनिक उपक्रम, आदिवासी कल्याण, महिला व बाल विकास, कपड़ा, राहत व पुनर्वास और पिछड़े वर्गों के विभाग देख रहे हैं.