महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019: पुणे के डिप्टी कलेक्टर ने पीएम मोदी की तस्वीर वाले विज्ञापन को हटाने के दिए आदेश
प्रतीकात्मक तस्वीर ( फोटो क्रेडिट: ANI )

पुणे: डिप्टी कलेक्टर सुरेखा माने (Deputy Collector, Surekha Mane) ने नोटिस जारी कर महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019 (Maharashtra Assembly Elections 2019) से पहले पेट्रोल पंपों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर वाले विज्ञापनों, रेलवे स्टेशनों व बस स्टैंडों पर लगे सरकारी विज्ञापनों को हटाने के निर्देश दिए. महाराष्ट्र में अगले महीने विधानसभा चुनाव होनेवाले हैं, इस बात को ध्यान में रखते हुए डिप्टी कलेक्टर ने महाराष्ट्र में लगे नरेंद्र मोदी की तस्वीर वाले विज्ञापनों को सभी जगह से हटाने के लिए नोटिस जारी कर दी है. विधनासभा चुनाव की घोषणा के साथ ही आचारसहिंता लागू हो गई है, 288 सदस्‍यों वाली महाराष्‍ट्र विधानसभा के लिए 21 अक्‍टूबर को वोटिंग्स होंगे और इसके नतीजे 24 अक्टूबर को आएंगे.  चुनाव आयोग द्वारा घोषित नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 4 अक्टूबर है और उसकी जांच की तारीख 5 अक्टूबर है.

उल्लेखनीय है कि बीजेपी ने साल 2014 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में 288 सीटों में से सबसे ज्यादा 122 पर जीत हासिल की थी. शिवसेना के खाते में 63 सीटें गई थीं.

देखें ट्वीट:

 यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019: चंद्रकांत पाटिल ने कहा, BJP-शिवसेना गठबंधन पर चर्चा अंतिम चरण में, हमें 220 सीटों पर मिलेगी जीत

बता दें कि 2014 के विधानसभा चुनाव में सभी बड़ी पार्टियों ने अलग होकर चुनाव लड़ा था. चुनाव के पहले बीजेपी शिवसेना का रिश्ता टूट गया था और दोनों पार्टियां अलग-अलग होकर चुनाव लड़ी थी. हालांकि, इस साल यह स्पष्ट नहीं है कि बीजेपी और शिवसेना महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए हाथ मिलाएंगे या नहीं.