महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019: चंद्रकांत पाटिल ने कहा, BJP-शिवसेना गठबंधन पर चर्चा अंतिम चरण में, हमें 220 सीटों पर मिलेगी जीत
चंद्रकांत पाटिल (Photo Credits-ANI)

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019 (Maharashtra Assembly Elections 2019) के लिए सत्तारूढ़ बीजेपी-शिवसेना (BJP-Shiv Sena Alliance) के मध्य सीट बंटवारे को लेकर बढ़ती बैचैनी के बीच बीजेपी के महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख चंद्रकांत पाटिल (Chandrakant Patil) ने मंगलवार को कहा कि गठबंधन पर चर्चा अंतिम चरण में है. जो लोग सोच रहे हैं कि गठबंधन नहीं होगा वे निराश होने वाले हैं. उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि आगामी विधानसभा चुनाव में हमें 220 सीटों पर जीत मिलेगी. बता दें कि महाराष्ट्र में विधानसभा की कुल 288 सीटें हैं और यहां 21 अक्टूबर को मतदान होना है. नतीजे 24 अक्टूबर को घोषित किये जाएंगे.

इससे पहले शिवसेना नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने मंगलवार को कहा कि इतना बड़ा महाराष्ट्र है. ये जो 288 सीटों का बंटवारा है ये भारत-पाकिस्तान (Bharat-Pakistan) के बंटवारे से भी भयकंर है. उन्होंने कहा कि सरकार की बजाय अगर हम विपक्ष में होते तो आज की तस्वीर कुछ और होती. हम सीटों पर जो भी तय करेंगे, आपको बताएंगे. यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019: संजय राउत बोले- भारत-पाकिस्तान बंटवारे से भी भयंकर है शिवसेना-BJP के बीच सीटों का बंटवारा.

उल्लेखनीय है कि बीजेपी ने साल 2014 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में 288 सीटों में से सबसे ज्यादा 122 पर जीत हासिल की थी. शिवसेना के खाते में 63 सीटें गई थीं. यह चुनाव दोनों दलों ने अलग-अलग लड़ा था. हालांकि बाद में दोनों दल साथ आ गए.