महाराष्ट्र में दिवाली से पहले विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया पूरी हो सकती है. चुनाव में जीत के लिए जोड़-तोड़ का खेल अपने चरम पर है. इसमें सबसे ज्यादा नुकसान राष्ट्रवादी कांग्रेस और कांग्रेस को उठाना पड़ रहा है. क्योंकि दोनों दलों के कई नेता अब बीजेपी और शिवसेना का दामन थाम चुके हैं. इसी के साथ सूबे में काबिज बीजेपी और शिवसेना गठबंधन वाली सरकार तैयारियों में जुट गई है. फिलहाल दोनों में सीटों के बंटवारे को लेकर खीचतान जारी है. वहीं इस बार भी मनसे मैदान में उतर सकती है. सूत्रों की माने तो राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ( MNS ) इस बार चुनाव में अपने कैंडिडेट उतार सकती है. फिलहाल पार्टी की तरफ से कोई अधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है. लेकिन खबरों के मुताबिक 100 सीटों पर मनसे दांव खेल सकती है. महाराष्ट्र में विधानसभा की 288 सीटें हैं.
महाराष्ट्र में अगर राज ठाकरे (Raj Thackeray) की पार्टी मनसे मैदान में उतरती है तो उनके लिए यह राह आसान नहीं होगा. क्योंकि मनसे को 2014 के लोकसभा चुनावों में एक भी सीट नहीं मिली. यही नहीं इससे पहले विधानसभा चुनाव में मनसे का केवल एक विधायक जीता था. 2009 के विधानसभा चुनावों में मनसे 13 सीटों पर जीती थी.
यह भी पढ़ें:- महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019: कांग्रेस ने बनाया मेगा प्लान, इन नेताओं को दी अहम जिम्मेदारी
गौरतलब हो कि लोकसभा चुनाव 2019 दौरान मनसे के मुखिया राज ठाकरे ने शिवसेना और बीजेपी के खिलाफ जमकर प्रचार किया था. लेकिन इस चुनाव में उन्होंने कोई भी उम्मीदवार खड़ा नहीं किया था. जिसके बाद यही सुगबुगाहट थी कि राज और शरद पवार एक साथ आगामी विधानसभा चुनाव लड़ सकते है. लेकिन अभी तक दोनों ने खुलकर कुछ भी नहीं कहा है. फिलहाल राजनीति में नेताओं की नीति का अंदाजा लगाना बेहद मुश्किल होता है, क्योंकि कई बार जैसा नजर आता है वैसे होता है नहीं.