महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019: कांग्रेस ने जारी की 51 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, देखें किसे कहां से मिला टिकट

हरियाणा और महाराष्ट्र में 21 अक्टूबर को चुनाव होने वाले हैं. महाराष्ट्र में जहां भारतीय जनता पार्टी और शिवसेना एक साथ लड़ रही है वहीं कांग्रेस और नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी सूबे में एक साथ लड़ रही. इसी बीच आज कांग्रेस ने अपनी पहली लिस्ट जारी करते हुए 51 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है.

कांग्रेस (Photo Credits: Twitter)

हरियाणा और महाराष्ट्र (Haryana and Maharashtra) में 21 अक्टूबर को चुनाव होने वाले हैं. महाराष्ट्र में जहां भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) और शिवसेना (Shiv Sena) एक साथ लड़ रही है वहीं कांग्रेस (Indian National Congress) और नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (Nationalist Congress Party) सूबे में एक साथ लड़ रही. इसी बीच आज कांग्रेस ने अपनी पहली लिस्ट जारी करते हुए 51 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है. इस लिस्ट में महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण (Ashok Chavan) को बोकारो, नितिन राउत (Nitin Raut) को नागपुर उत्तर और परिणीति शिंदे (Pariniti Shinde) को सोलापुर सेंट्रल से टिकट दिया गया है.

गौरतलब हो कि महाराष्ट्र में कुल 288 विधानसभा की सीटें हैं. फिलहाल महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी-शिवसेना गठबंधन की सरकार है. महाराष्ट्र में अभी भाजपा और शिवसेना के बीच सीटों के बंटवारे का औपचारिक ऐलान नहीं हुआ है.

यह भी पढ़ें- बीजेपी ने उप चुनावों के लिए जारी की 36 उम्मीदवारों की सूची, इस मुसलमान नेता को दिया टिकट

महाराष्ट्र-हरियाणा में मतगणना 24 अक्टूबर को होगी. विधानसभा चुनाव के लिये नामांकन पत्र भरने की आखिरी तारीख 4 अक्टूबर है, और नामांकन वापस लेने की तारीख 7 अक्टूबर है. बता दें कि आगामी चुनाव के लिए अब तक भारतीय जनता पार्टी और शिवसेना ने अपने एक भी उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है.

Share Now

\