Maharashtra and Haryana Assembly Election Results 2019 Live Streaming on ABP News: महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनावों के नतीजे ABP न्यूज पर देखें लाइव

सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती की शुरुआत के साथ रुझान आने शुरू हो जाएंगे. वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू होगी. चुनावी नतीजों के पल-पल के नतीजों को आप ABP न्यूज पर लाइव दे सकते हैं.

आज आएंगे विधानसभा चुनाव के नतीजे (Photo Credit-PTI)

महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव नतीजे (Maharashtra and Haryana Assembly Election Results) अब कुछ ही देर में देश के सामने होंगे. वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू होगी. चुनावी नतीजों के पल-पल के नतीजों को आप ABP न्यूज पर लाइव दे सकते हैं. ABP न्यूज पर आप सुबह 6 बजे से आप चुनाव नतीजों पर स्पेशल कवरेज देख सकते हैं. चुनाव नतीजों से पहले सोमवार को एग्जिट पोल आ चुके हैं. सभी एग्जिट पोल दोनों राज्यों में बीजेपी की वापसी होते दिखा रहे हैं. दोनों राज्यों में बीजेपी की सरकार है और ऐसे में पूरे देश की नजरें इस पर हैं कि क्या बीजेपी अपनी सत्ता बचा पाएगी या फिर विपक्ष बाजी पलटने में कामयाब होगा.

सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती की शुरुआत के साथ रुझान आने शुरू हो जाएंगे. इससे पहले एक नजर डालते हैं एग्जिट पोल पर. एग्जिट पोल के आंकड़ों के मुताबिक दोनों राज्यों में बीजेपी की सरकार बन सकती है. वहीं दोनों राज्यों से विपक्ष का सूपड़ा पूरी तरह साफ हो सकता है. अब एग्जिट पोल का अनुमान कितना सही है यह वोटों की गिनती के साथ साफ होता जाएगा.

यह भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव परिणाम 2019 Live Updates: 11 सीटों के नतीजे आज, बीजेपी की साख दांव पर.

यहां देखें लाइव नतीजे-

288 सीट वाली महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल नौ नवंबर को खत्म हो रहा है. वहीं 90 सीटों वाली हरियाणा विधानसभा का कार्यकाल दो नवंबर को खत्म हो रहा है. साल 2014 के चुनाव में हरियाणा में बीजेपी ने बहुमत हासिल किया था. वहीं महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी. बीजेपी ने 122 सीटें जीती थीं, जबकि शिवसेना ने 63 सीटों पर जीत हासिल की थी. चुनाव के बाद दोनों दलों ने गठबंधन किया और बीजेपी के देवेंद्र फड़णवीस राज्य के मुख्यमंत्री बने.

Share Now

\