लोकसभा चुनाव 2019: बिहार में महागठबंधन में सीट शेयरिंग पर तेज हुई रार, कांग्रेस को 15 सीटें देने से RJD ने किया इनकार- सूत्र
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव (Photo Credit-PTI)

बिहार (Bihar) में महागठबंधन (Mahagathbandhan) में शामिल कांग्रेस (Congress) को 3 फरवरी को गांधी मैदान में होने वाली राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के रैली से पहले राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने बड़ा झटका दिया है. दरअसल, लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के मद्देनजर बिहार में महागठबंधन में शामिल पार्टियों के बीच अभी तक सीट शेयरिंग का फॉर्मूला फाइनल नहीं हो पाया है और सूत्रों की मानें तो अब आरजेडी ने कांग्रेस की 15 सीटों की मांग को खारिज कर दिया है. बिहार में लोकसभा की कुल 40 सीटे हैं, जिसमें कांग्रेस 15 सीटों पर चुनाव लड़ने का मन बना रही थी लेकिन आरजेडी ने उसकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया है.

कांग्रेस बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान में 3 फरवरी को जन आकांक्षा रैली करने जा रही है. इस रैली में राहुल गांधी शिरकत करने वाले हैं. माना जा रहा था कि कांग्रेस इस रैली की सफलता के जरिए महागठबंधन में सीट सौदेबाजी में अपनी ताकत बढ़ाना चाहती थी लेकिन आरजेडी ने रैली से पहले ही कांग्रेस को साफ कर दिया है कि उसे 15 सीटें नहीं मिलने जा रही.

सूत्रों के मुताबिक, आरजेडी कांग्रेस के लिए 10 से ज्यादा सीटें छोड़ने को राजी नहीं है. यहां तक कि आरजेडी, कांग्रेस को 8 सीटें देकर महागठबंधन में सीट शेयरिंग को फाइनल करने की कोशिश में है. वहीं, एक और संभावित फॉर्मूले के तहत बीच का रास्ता निकालते हुए कांग्रेस को 12 सीटें दिए जाने की भी चर्चा हो रही है. माना जा रहा है कि 3 फरवरी को राहुल गांधी की रैली के बाद महागठबंधन सीट शेयरिंग को लेकर औपचारिक ऐलान कर सकता है. यह भी पढ़ें- धर्म संसद में RSS प्रमुख मोहन भागवत बोले- सबरीमाला में कोई जाना नहीं चाह रहा इसलिए श्रीलंका से लाकर लोगों को घुसाया जा रहा

गौरतलब है कि बिहार में महागठबंधन में अभी आरजेडी (RJD), कांग्रेस (Congress), आरएलएसपी (RLSP), साहनी की विकासशील इंसान पार्टी (VIP), पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी का हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (HAM) और समाजवादी नेता शरद यादव की लोकतांत्रिक जनता दल शामिल हैं. माना जाता है वामपंथी दल भी इस महागठबंधन में शामिल होंगे, हालांकि अब तक इसकी औपचारिक घोषणा नहीं की गई है.