भोपाल: मध्यप्रदेश (Madhyapradesh) में सत्ता परिवर्तन हो गया है, लेकिन आयोजनों की जगह नहीं बदली है. बीजेपी जंबूरी मैदान (Jamburi Maidan) से अपनी ताकत का प्रदर्शन करती आई है, अब उसी जगह से कांग्रेस (Congress) के मनोनीत मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamalnath) सोमवार को न केवल शपथ लेंगे, बल्कि देशव्यापी विपक्ष की एकता का नारा भी बुलंद होगा. राज्य में डेढ़ दशक बाद कांग्रेस का वनवास खत्म हुआ है.
सत्ता में वापसी के बाद सोमवार को शपथ ग्रहण समारोह होने जा रहा है. राज्यपाल आनंदी बेन पटेल (Anandiben Patel) द्वारा कमलनाथ को सरकार बनाने का आमंत्रण दिया गया तो कांग्रेस ने लाल परेड मैदान में शपथ का ऐलान किया, मगर एक दिन बाद ही स्थान में बदलाव किया गया, अब शपथ ग्रहण समारोह जंबूरी मैदान में होने जा रहा है.
कांग्रेस मीडिया विभाग की अध्यक्ष शोभा ओझा (Shobha Ojha) ने संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कहा कि जंबूरी मैदान में तैयारियां जोरों पर है, पार्टी के प्रमुख नेताओं सहित अन्य दलों के नेताओं को भी आमंत्रित किया गया है. इस शपथ ग्रहण समारोह में पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi), सोनिया गांधी (Sonia Gandhi), पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) सहित अन्य दलों के नेताओं को भी बुलाया गया है.
यह भी पढ़ें: कमलनाथ के दीवाने हैं सलमान खान, इंटरव्यू में कहा था- मैं MP के छिंदवाड़ा से होता तो उन्हें ही वोट देता
राजधानी के जंबूरी मैदान में भाजपा की ओर से भव्य और बड़े आयोजन किए गए, अब इसी मैदान पर कांग्रेस भी शपथ ग्रहण समारोह करने जा रही है. भव्य पंडाल बनाया जा रहा है, आयोजन की तैयारी में वही लोग सक्रिय है जो भाजपा शासनकाल में कार्यक्रम के आयोजन की जिम्मेदारी संभालते रहे हैं. कुल मिलाकर जंबूरी मैदान कांग्रेस नेता कमलनाथ के लिए वैसे ही सज रहा है जैसे कभी शिवराज के लिए सजा था.