मध्य प्रदेश: बीजेपी के कार्यक्रम में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने किया सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन, राज्य मंत्री गोविंद सिंह राजपूत भी थे मौजूद
बीजेपी के कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन (Photo Credits: ANI)

सागर: कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप (Coronavirus Outbeak) को नियंत्रित करने के लिए लगातार लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) का पालन करने की अपील की जा रही है. बावजूद इसके लोग सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन (Violation of Social Distancing) करने से बाज नहीं आ रहे हैं. आम लोगों से लेकर राजनीति से जुड़े नेता भी इसका उल्लंघन करते दिख रहे हैं. सोशल डिस्टेंसिंग के उल्लंघन का एक ऐसा ही नजारा मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सागर जिले में बीजेपी (BJP) के एक कार्यक्रम में देखने को मिला. इस कार्यक्रम में राज्य मंत्री गोविंद सिंह राजपूत (Govind Singh Rajput) भी उपस्थित थे. दरअसल, शनिवार को सागर जिले के सुरखी विधानसभा क्षेत्र में सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीजेपी की सदस्यता ली, लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना भूल गए.

इस कार्यक्रम में सैकड़ों की तादात में कार्यकर्ता शामिल हुए और कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम के लिए जरूरी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना भूल गए. इतना ही नहीं कई कार्यकर्ता इस कार्यक्रम में बगैर मास्क के भी नजर आए. इस कार्यक्रम में शामिल खाद्य आपूर्ति व सहकारिता मंत्री गोविंद सिंह राजपूत खुद भी मास्क लगाना भूल गए. यह भी पढ़ें: राजस्थान: कांग्रेस विधायक पानाचंद मेघवाल की मौजूदगी में उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां, महाराणा प्रताप की प्रतिमा के उद्घाटन समारोह में उमड़ी भारी भीड़ (Watch Video)

देखें ट्वीट-

बताया जा रहा है कि बीजेपी सदस्यता कार्यक्रम में करीब 1 हजार कार्यकर्ता शामिल हुए थे, लेकिन जब गोविंद सिंह राजपूत की मौजूदगी में सोशल डिस्टेंसिंग के उल्लंघन की खबरें सुर्खियां बटोरने लगी तो उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि उनके पहुंचने से पहले ही कार्यकर्ता बड़ी संख्या में पहुंच चुके थे. हालांकि कार्यकर्ताओं को सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने और मास्क न लगाने पर उन्हें डांट भी लगाई गई.