राजस्थान: कांग्रेस विधायक पानाचंद मेघवाल की मौजूदगी में उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां, महाराणा प्रताप की प्रतिमा के उद्घाटन समारोह में उमड़ी भारी भीड़ (Watch Video)
कार्यक्रम में उमड़ी भीड़ ने किया सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन (Photo Credits: ANI)

जयपुर: देश में कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप (Coronavirus Outbreak) थमने का नाम नहीं ले रहा है और अब तो संक्रमण के मामलों में तेज रफ्तार से बढ़ोत्तरी देखी जा रही है. हालांकि इस घातक वायरस (Deadly Virus) से बचाव के लिए लोगों से लगातार सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) का पालन करने की अपील की जा रही है, बावजूद इसके न तो लोग इस महामारी को गंभीरता से ले रहे हैं और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ठीक तरह से किया जा रहा है. देश के विभिन्न हिस्सों से सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने वाली कई तस्वीरें सामने आ रही हैं. इसी कड़ी में राजस्थान से एक वीडियो आया है, जिसमें लोग न सिर्फ लॉकडाउन (Lockdown) का उल्लंघन करते दिख रहे हैं, बल्कि सोशल डिस्टेंसिंग की भी जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं.

राजस्थान (Rajasthan) के बारां (Baran) स्थित प्रताप चौक (Pratap Chowk) पर शनिवार को आयोजित महाराणा प्रताप (Maharana Pratap) की प्रतिमा के उद्घाटन समारोह में लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. चेतक घोड़े पर सवार महाराणा प्रताप की नई प्रतिमा का लोकार्पण देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग कार्यक्रम में पहुंचे, जहां कांग्रेस विधायक पानाचंद मेघवाल ने भी शिकरत की. इस कार्यक्रम में कांग्रेस विधायक की मौजूदगी में लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों धज्जियां उड़ाई. यह भी पढ़ें: Coronavirus in India: पिछले 24 घंटों में सबसे अधिक 9,971 नए केस आए सामने- 287 की मौत, संक्रमितों की संख्या 2.46 लाख के पार

देखें वीडियो-

वीडियो देखने के बाद यह साफ हो जाता है कि लोग सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना महामारी के खिलाफ जारी लड़ाई को लेकर कितने गंभीर हैं. प्रताप चौक पर आयोजित इस कार्यक्रम में मौजूद लोग एक-दूसरे से सटकर खड़े नजर आए. यहां तक कि कई अतिथियों और लोगों ने मास्क तक नहीं लगाया. बात करें राजस्थान में कोरोना के आंकड़ों की तो संक्रमण के 48 नए मामलों के साथ राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10,385 हो गई है, जबकि अब तक 234 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.