मध्य प्रदेश: मंत्रियों में किया गया विभागों का बंटवारा, बच्चन को गृह और भनोट को मिली वित्त की जिम्मेदारी
बाला बच्चन और तरुण भनोट (Photo Credit- Twitter)

भोपाल: मध्य प्रदेश में शुक्रवार की रात को लंबी खींचतान के बाद मंत्रियों को विभागों को बंटवारा कर दिया गया. राज्य के नए गृहमंत्री बाला बच्चन (Bala Bachchan) बनाए गए हैं. वहीं वित्त विभाग की जिम्मेदारी तरुण भनोट (Tarun Bhanot) को सौंपी गई है. आधिकारिक जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री कमल नाथ (Kamalnath) के पास औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग (Industrial Policy and Investment Promotion Department), जनसंपर्क विभाग (Public Relations Department), विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, विमानन विभाग, लोक सेवा प्रबंधन विभाग (Public service management department), अप्रवासी भारतीय विभाग(Non-Resident Indian), तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग (Skill development and employment department)तथा अन्य विभाग जो किसी को आवंटित नहीं हुए, वह भी उनके पास रहेंगे.

डॉ. विजय लक्ष्मी (Dr.Vijay Lakshmi) को संस्कृति (Culture), चिकित्सा शिक्षा (Medical Education) तथा आयुष विभाग का दायित्व सौंपा गया है. सज्जन सिंह वर्मा (Sajjan Singh Verma) को लोक निर्माण तथा पर्यावरण विभाग आवंटित किए गए है. हुकुम सिंह कराड़ा (Hukum Singh Karada) को जल संसाधन विभाग, डॉ. गोविंद सिंह (Dr. Govind Singh) को सहकारिता विभाग तथा संसदीय कार्य विभाग, बाला बच्चन को गृह तथा जेल विभाग सौंपा गया है और ये मुख्यमंत्री से भी संबद्धित रहेंगे.

आरिफ अकील (Arif Aqueel) को भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास विभाग (Bhopal Gas Tragedy Relief and Rehabilitation Department), पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग आवंटित किए गए हैं. बजेंद्र सिंह राठौड़ (Brijendra Singh Rathore) को वाणिज्य कर विभाग, प्रदीप जायसवाल को खनिज साधन विभाग, लाखन सिंह यादव (Lakhan Singh Yadav) को पशुपालन, मछुआ कल्याण तथा मत्स्य विकास विभाग, तुलसी सिलावट को लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री, गोविंद सिंह राजपूत राजस्व तथा परिवहन, इमरती देवी महिला एवं बाल विकास विभाग, ओमकार सिंह मरकाम जनजातीय कार्य विभाग, विमुक्त घुमक्कड़ एवं अर्द्धघुमक्कड़ जनजाति कल्याण विभाग के मंत्री होंगे.

इसी तरह प्रभुराम चौधरी स्कूल शिक्षा, प्रियव्रत सिंह ऊर्जा, सुखदेव पांसे लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, उमंग सिंघार वन मंत्री बनाए गए है. हर्ष यादव को कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग तथा नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा, जयवर्धन सिंह नगरीय विकास एवं आवास, जीतू पटवारी को खेल एवं युवा कल्याण तथा उच्च शिक्षा, कमलेश्वर पटेल पंचायत एवं ग्रामीण विकास, लखन घनघोरिया सामाजिक न्याय एवं निशक्तजन कल्याण विभाग तथा अनुसूचित जाति कल्याण के मंत्री बनाए गए हैं.

महेन्द्र सिंह सिसोदिया (Mahendra Singh Sisodia) श्रम मंत्री होंगे. श्री पी.सी. शर्मा विधि एवं विधायी कार्य विभाग के मंत्री बनाये गए हैं और ये भी मुख्यमंत्री से भी संबद्धित रहेंगे. प्रद्युमन सिंह तोमर (Pradyumn SinghTomar) खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण, सचिन सुभाष यादव को किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग और उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण, सुरेंद्र सिंह हनी बघेल को नर्मदा घाटी विकास विभाग तथा पर्यटन और तरूण भनोट को वित्त विभाग तथा योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग सौंपा गया है.

यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश: कांग्रेस के गले की फांस बनी यूरिया, CM कमलनाथ ने किसानों को खुश करने के लिए ढूढ निकाला यह तरीका

राज्य में मुख्यमंत्री के अलावा 28 मंत्री हैं. कमलनाथ ने मुख्यमंत्री पद की 17 दिसंबर को शपथ ली थी और उसके बाद 25 दिसंबर को मंत्रियों को शपथ दिलाई गई. विभागों के बटवारें को लेकर खींचतान चली और शुक्रवार की रात को विभागों को बंटवारा हो पाया.