भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के शहडोल (Shahdol) में कथित बलात्कार मामले में केस दर्ज होने के बाद बीजेपी ने जैतपुर (Jaitpur) मंडल के अध्यक्ष विजय त्रिपाठी (Vijay Tripathi) की प्राथमिक सदस्यता निलंबित कर दी है. आरोप है कि जिले में एक फार्म हाउस में 20 वर्षीय युवती के साथ कथित रूप से बीजेपी के पदाधिकारी सहित चार लोगों ने सामूहिक बलात्कार किया. Uttar Pradesh का कलयुगी भाई: रेप केस से बचने के लिए बहन को ही मार डाला
शहडोल जिले के बीजेपी अध्यक्ष कमल प्रताप सिंह ने कहा कि सामूहिक बलात्कार मामले में विजय त्रिपाठी का नाम आने के बाद उसे तत्काल प्रभाव से जैतपुर मंडल अध्यक्ष पद से निष्कासित कर दिया गया और पार्टी से उसकी प्राथमिक सदस्यता समाप्त कर दी गई. सिंह ने एक बयान जारी कर बताया कि मीडिया द्वारा यह मामला पार्टी के संज्ञान में आया है कि विजय त्रिपाठी, मंडल अध्यक्ष भाजपा जैतपुर के ऊपर जैतपुर में दुष्कर्म के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा कि ऐसे जघन्य अपराध में शामिल होने वाले एवं ऐसा आचरण करने वाले कार्यकर्ताओं के लिए बीजेपी में कोई स्थान नहीं है. सिंह ने कहा, ‘‘बीजेपी ऐसे आचरण व अपराध की कड़ी निन्दा करती है. अत: अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए विजय त्रिपाठी को तत्काल प्रभाव से पद हटाया जाता है और पार्टी से उसकी प्राथमिक सदस्यता समाप्त की जाती है.’’
Madhya Pradesh: BJP suspends primary membership of party's Jaitpur division president Vijay Tripathi after media reports of a case against him in an alleged rape case in Shahdol
— ANI (@ANI) February 22, 2021
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश वैश्य ने बताया कि युवती को चार लोगों ने अगवा किया और वे उसे जैतपुर पुलिस थाना क्षेत्र के तहत आने वाले गाड़ाघाट इलाके में एक फार्म हाउस में ले गए, वहां उन्होंने युवती को जबरदस्ती शराब पिलाई और 18-19 फरवरी को उसके साथ दुष्कर्म किया.
उन्होंने कहा कि आरोपी दुष्कर्म के बाद युवती को 20 फरवरी को उसके घर के सामने गंभीर अवस्था में फेंक कर फरार हो गए. वैश्य ने बताया कि पीड़िता ने रविवार को चार लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने कहा कि युवती की हालत ठीक नहीं होने के कारण उसे पहले जैतपुर स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से चिकित्सकों ने उसे शहडोल जिला अस्पताल रेफर कर दिया.
वैश्य ने बताया कि इस मामले में चारों आरोपियों विजय त्रिपाठी, मुन्ना सिंह, राजेश शुक्ला और मोनू महाराज के खिलाफ रविवार को मामला दर्ज कर लिया गया. उन्होंने कहा कि चारों आरोपी फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश कर रही है.