Madhya Pradesh: बीजेपी के वरिष्ठ नेता कैलाश सारंग का निधन, पीएम मोदी, सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जताया शोक
बीजेपी नेता कैलाश सारंग (Photo Credits: Twitter)

भोपाल: मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता कैलाश सारंग (Kailash Sarang) का शनिवार को मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया. पारिवारिक सूत्रों ने यहां बताया कि वह 85 वर्ष के थे. वह पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे और उन्हें उपचार के लिये 12 दिन पहले मुम्बई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. सारंग के परिवार में दो पुत्र और तीन पुत्रियां हैं. उनके पुत्र विश्वास सारंग मध्यप्रदेश सरकार में मंत्री हैं. कैलाश सारंग के निधन पर पीएम नरेंद्र मोदी, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित कई नेता ने शोक व्यक्त किया.

पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा, "श्री कैलाश सारंग जी ने मध्य प्रदेश में बीजेपी को मजबूत करने के लिए कई प्रयास किए. उन्हें एक दयालु और मेहनती नेता के रूप में याद किया जाएगा. उनके निधन से दुखी हूं. उनके परिवार और शुभचिंतकों के प्रति संवेदना. ओम शांति.

पीएम मोदी का ट्वीट:

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कैलाश सारंग के निधन पर शोक जताते हुए कहा, "बीजेपी के हम सभी कार्यकर्ताओं के मार्गदर्शक, मुझे पिता समान स्नेह, प्यार और आशीर्वाद देने वाले हमारे प्रिय बाबूजी श्रद्धेय कैलाश सारंग जी का देवलोकगमन आज हुआ है. हृदय व्यथित है और मन पीड़ा से भरा हुआ है. ईश्वर उनकी आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें."

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने लिखा, श्रद्धेय कैलाश सारंग जी ने अपना सम्पूर्ण जीवन जनसंघ व भारतीय जनता पार्टी एवं समाज के पीड़ित वर्ग के उत्थान को समर्पित कर दिया था. उनके रूप में कर्तव्यनिष्ठ, कुशल संगठक, समाजसेवी, लेखक, पत्रकार, कवि, शायर क्या-क्या नाम दूं; को आज हमने खोया है. उनका अवसान मेरी व्यक्तिगत क्षति है.