Madhya Pradesh: कोरोना के खिलाफ जंग हार गए डॉक्‍टर शुभम उपाध्‍याय, सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रकट किया शोक
डॉक्‍टर शुभम उपाध्याय (Photo Credits: Twitter/Shivraj Singh Chouhan)

भोपाल, 25 नवंबर: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सागर (Sagar) जिले के रहने वाले डॉक्‍टर शुभम उपाध्याय (Dr. Shubham Upadhyay) बुधवार यानि आज कोरोना से जंग हार गए. शुभम का इलाज राजधानी भोपाल (Bhopal) स्थित चिरायु अस्पताल (Chirayu Hospital) में चल रहा था. बता दें कि शुभम ने इसी साल बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज से अपनी डिग्री पूरी की थी.

डॉक्‍टर शुभम उपाध्याय पिछले छह महीने से बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में कार्यरत थे. इसी दौरान वह कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज करते हुए खुद भी संक्रमित हो गए. संक्रमित पाए जानें के पश्चात् कुछ दिन तक उनका इलाज बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में ही चला लेकिन तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर उन्हें बीते 10 नवंबर को राजधानी भोपाल स्थित चिरायु अस्पताल में रेफर कर दिया गया.

यह भी पढ़ें- Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश में फिर से नहीं लगेगा लॉकडाउन, गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा- ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं

डॉक्‍टर उपाध्याय के निधन पर राज्य के सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने भी ट्वीट करते हए शोक प्रकट किया है. सीएम ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'मन पीड़ा और दुःख से भरा हुआ है. हमारे जाबाज कोरोना वारियर डॉ. शुभम कुमार उपाध्याय, जो निःस्वार्थ भाव से दिन और रात एक कर कोविड-19 पीड़ितों की सेवा करते हुए संक्रमित हुए थे, उन्होंने आज अपने प्राण न्यौछावर कर दिये. समाज की सेवा का अद्भुत और अनुपम उदाहरण डॉ. शुभम ने पेश किया.'

चिरायु अस्पताल के डॉ. अजय गोयनका ने उनके बारे में बताया कि अस्पताल में भर्ती होते समय ही उनके 96% फेफड़े संक्रमित हो चुके थे. डॉक्‍टर उपाध्याय को फेफड़े के प्रत्यारोपण के लिए चेन्नई ले जाना था लेकिन चेन्नई में आए तूफान की वजह से उन्हें एयरलिफ्ट नहीं किया जा सका. जिसके वजह से उन्होंने आज दम तोड़ दिया.