मध्य प्रदेश: गुना में पुलिस की बर्बरता को लेकर राहुल गांधी का सरकार पर बड़ा हमला, कहा-हमारी लड़ाई इसी सोच और अन्याय के खिलाफ है

मध्य प्रदेश के गुना में दलित किसान परिवार के साथ सूबे की पुलिस द्वारा की गई बर्बरता को लेकर देश की राजनीति गरमा गई है. इस पुरे वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. इसी कड़ी में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शिवराज सिंह चौहान की सरकार पर हमला बोला है. राहुल ने इस पुरे वाकये का वीडियो शेयर कर कहा कि हमारी लड़ाई इसी सोच और अन्याय के खिलाफ है.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Photo Credit-PTI)

नई दिल्ली. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के गुना (Guna) में दलित किसान परिवार के साथ सूबे की पुलिस द्वारा की गई बर्बरता को लेकर देश की राजनीति गरमा गई है. इस पुरे वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. इसी कड़ी में कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने शिवराज सिंह चौहान की सरकार पर हमला बोला है. राहुल ने इस पुरे वाकये का वीडियो शेयर कर कहा कि हमारी लड़ाई इसी सोच और अन्याय के खिलाफ है.

राहुल गांधी से पहले सूबे के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर ट्वीट कर हमला बोला है. कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा कि गुंडे-अपराधी सूबे में बेखौफ हैं. इसके साथ ही प्रदेश जंगलराज की तरफ लौट रहा है. कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने भी बीजेपी सरकार को पुरे वाकये के लिए आड़े हाथ लिया है. यह भी पढ़ें-मध्य प्रदेश: गुना में दलित किसान पति-पत्नी ने की खुदकुशी की कोशिश, वीडियो वायरल होने के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कलेक्टर और SP को तत्काल प्रभाव से हटाने के दिए निर्देश

राहुल गांधी का ट्वीट-

ज्ञात हो कि पुलिस जमीन से अवैध कब्जा हटाने पहुंची थी. इस दौरान  किसान ने फसल कट जाने तक पुलिस को रुकने के लिए कहा. बावजूद इसके पुलिस जब नहीं मानी तो उन्होंने खेत में ही कीटनाशक पी लिया। जिसके बाद पुलिस ने आनन-फानन में उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया जहां उनकी हालत में सुधार है.

Share Now

\