Madhya Pradesh Politics: ट्वीटर पर पीएम नरेंद्र मोदी की फर्जी तस्वीर शेयर कर फिर मुश्किलों में फसें कांग्रेस नेता जीतू पटवारी, पुलिस ने दर्ज किया केस
कांग्रेस नेता जीतू पटवारी (Photo Credit: Facebook )

भोपाल: कांग्रेस (Indian National Congress) के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री जीतू पटवारी (Jitu Patwari) एक बार फिर ट्वीटर पर फर्जी तस्वीर पोस्ट करने के बाद मुश्किलों में घिर गए हैं. जीतू पटवारी के खिलाफ मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) शहर में भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के सदस्यों ने देश के मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की तस्वीर के साथ छेड़छाड़ के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कराई है.

पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने मामले की बढ़ती गंभीरता को देखते हुए ट्वीटर से तस्वीर को डिलीट कर दिया है. वहीं जीतू पटवारी के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. छत्रीपुरा पुलिस ने जीतू पटवारी के खिलाफ इस मामले में धारा 188 और 464 के तहत प्रकरण दर्ज किया है. पुलिस के अनुसार पटवारी के खिलाफ दर्ज केस बीजेपी नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे की शिकायत पर किया गया है.

यह भी पढ़ें- Rahul Gandhi’s fresh attack on PM Modi: राहुल गांधी का पीएम मोदी पर हमला, पूछा- क्या देश को चीनी आक्रमण का सत्य बताएंगे

बता दें कि जीतू पटवारी ने ट्वीटर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जो फर्जी तस्वीर शेयर की है. उस तस्वीर में पीएम नरेंद्र मोदी हाथ में कटोरा लिए नजर आ रहे हैं. जीतू पटवारी ने इस तस्वीर को राम मंदिर भूमि पूजन के दौरान का बताया था, लेकिन आपको बता दें कि पीएम मोदी राम मंदिर भूमि पूजन के दौरान कहीं भी कटोरा लिए नजर नहीं आए थे.