मध्यप्रदेश में सियासी संकट: बीजेपी अपने विधायकों को एकजुट रखने की तैयारी में, भोपाल से दिल्ली या बेंगलुरु भेज सकती है
बीजेपी विधायकों को भेजा जा रहा है बाहर (Photo Credits ANI)

भोपाल: कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ ही उनके गुट के विधायकों के इस्तीफा देने के बाद मध्यप्रदेश में जारी सियासी घमासान के बीच भारतीय जनता पार्टी (BJP) विधायक दल की बैठक पार्टी कार्यालय में हुई. इस बैठक में कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई. इस बैठक में विधायकों को एकजुट रखने का फैसला हुआ है. बीजेपी अपने विधायकों को राज्य से बाहर भी ले जा सकती है. जिसकों लेकर भोपाल बीजेपी कार्यालय के बाहर कई बसे आकर खड़ी हुई. जिसके बाद एक-एक करके सभी विधायक बसों में सवार हो गये. हालांकि उन्हें नहीं बताया जा रहा है कि कहा पर ले जाया जाएगा. लेकिन उनकी तरह से कहा जा रहा है कि उन्हें दिल्ली या फिर बेंगलुरु ले जाएंगे.

हालांकि टीकमगढ़ से विधायक राकेश गिरि गोस्वामी ने यह जरूर बताया कि बीजेपी विधायकों को मध्यप्रदेश से बाहर ले जाने की तैयारी में है. जिसके लिए बीजेपी ऑफिस के बाहर बसें लोगों को लेने के लिए आकर खड़ी हैं. वहीं बीजेपी विधायक ओम प्रकाश सखलेचा ने संवाददाताओं के सवाल पर कहा कि पता नहीं, कहा जाना है. यह भी पढ़े:  कांग्रेस विधायकों के इस्तीफे: मध्यप्रदेश में फिर एक बार बीजेपी सरकार ? क्या इस बार भी शिवराज के सर सजेगा ताज

बता दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ ही उनके गुट के विधायकों के इस्तीफा देने के बाद से ही मध्यप्रदेश की राजनीति गरमा गई है कि अब कमलनाथ सरकार का क्या होगा. अब ऐसे में कांग्रेस में बचे विधायकों के साथ ही बीजेपी भी अपने विधायकों को एक जूट रखने में जुटी हुई है. ताकि कमलनाथ सरकार को अल्पमत में आने पर बीजेपी प्रदेश में अपने विधायकों को लेकर सरकार बना सकें.