मध्य प्रदेश: सर्किट हाउस से पीएम मोदी की तस्वीर अपनी जगह से गायब, बीजेपी ने कमलनाथ सरकार को घेरा
पीएम मोदी की तस्वीर अपनी जगह से गायब (Photo-Twitter)

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की कांग्रेस सरकार राज्य से पुरानी सरकार की यादों और निशानियों को एक-एक कर हटा रही है. बीजेपी कार्यकर्ता अपने सरकारी आवासों को खाली कर चुके हैं, उनसे जुड़ी यादों को भी कांग्रेस तमाम महकमों से हटा चुकी है. इसी क्रम के कांग्रेस अब सरकारी दफ्तरों से भी बीजेपी की हर चीज हटा रही है, लेकिन गुना (Guna) के सर्किट हाउस से पीएम मोदी (PM Narendra Modi) की तस्वीर हटाना कांग्रेस को भारी पड़ गया. कांग्रेस को इसके लिए विवाद का सामना भी करना पड़ा, हालांकि विवाद बढ़ता देख कांग्रेस ने पीएम की तस्वीर वापिस से उस स्थान पर लगा दी.

राज्य के बीजेपी मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर ने इस वाकिये से जुड़ी एक तस्वीर को ट्विटर पर शेयर किया. पराशर ने इसमें सीएम कमलनाथ @BJP4MP, @BJP4India @BJP4India को टैग करते हुए सवाल उठाए. पाराशर ने लिखा कि ऐसी निकृष्टता की उम्मीद नहीं थी @OfficeOfKNath जी आपसे. ऐसी निकृष्टता की उम्मीद नहीं थी @OfficeOfKNath जी आपसे.

यह भी पढ़ें- मध्यप्रदेश: सत्ता में आने के बावजूद क्या हार गई है कांग्रेस, नहीं मिली मंत्रिमंडल में काबिल नेताओं को जगह

इस तस्वीर पर ऊपर दिनांक भी लिखी हुई है. जिसके अनुसार यह फोटो 28 द‍िसंबर 2018 के रात 9 बजे की है. इस तस्वीर में राष्ट्रपत‍ि रामनाथ कोव‍िंद की तस्वीर अपनी जगह पर लगी है लेक‍िन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर वाली जगह खाली है. मिली जानकारी के अनुसार सर्किट हाउस में पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू, लाल बहादुर शास्त्री , डॉ. भीमराव आंबेडकर और राज्यपाल आनंदी बेन की तस्वीरें अपनी जगह पर पहले जैसे ही लगी हुई है. सिर्फ पीएम नरेंद्र मोदी की तस्वीर से इस प्रकार की छेड़खानी की गई.