मध्य प्रदेश: राहुल गांधी पर आक्रामक हुए पीएम मोदी, बोले- राजकुमार को ट्रेनिंग देने में बर्बाद हुए देश के 10 साल, परिवार ने वफादार वॉचमैन को बनाया प्रधानमंत्री
इस चुनावी रैली में पीएम मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का नाम लिए बगैर ही कहा कि साल 2004 में जब कांग्रेस को अचानक मौका मिला तो उस समय राजकुमार पर परिवार को भरोसा नहीं था, इसलिए परिवार के वफादार वॉचमैन को पीएम की कुर्सी पर बिठाने की योजना बनाई गई.
लोकसभा चुनाव 2019: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सागर (Sagar) में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने न सिर्फ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Congress President Rahul Gandhi) पर निशाना साधा, बल्कि वे पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) पर भी जमकर बरसे. इस चुनावी रैली में पीएम मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का नाम लिए बगैर ही कहा कि साल 2004 में जब कांग्रेस को अचानक सत्ता में आने का मौका मिला तो उस समय राजकुमार पर परिवार को भरोसा नहीं था, इसलिए परिवार के वफादार वॉचमैन को पीएम की कुर्सी पर बिठाने की योजना बनाई गई.
इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर आक्रामक रूख अख्तियार करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि साल 2004 में राजकुमार को ट्रेनिंग देने में ही देश के 10 साल बर्बाद हो गए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने एक प्राइम मिनिस्टर इन वेटिंग के समझदार होने के इंतजार में 10 साल तक एक एक्टिंग प्राइम मिनिस्टर को बनाए रखा. परिवार ने सोचा कि राजकुमार आज सीखेगा, कल सीखेगा. इसके लिए उसे भरपूर ट्रेनिंग भी दी गई, लेकिन सब बेकार हो गया और इस कोशिश में देश के 10 साल बर्बाद हो गए.
इस रैली में कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि क्रिकेट में दिन का खेल पूरा होने के समय कोई आउट होता है तो आखिरी नंबर के खिलाड़ी को नाइट वॉचमैन बनाकर भेजा जाता है, ठीक वैसा ही कांग्रेस ने भी किया. साल 2004 में कांग्रेस ने राजकुमार के तैयार होने तक परिवार के वफादार वॉचमैन को बिठाने की योजना बनाई. ऐसे में एक्टिंग पीएम 10 साल तक देश की चिंता को छोड़कर कुर्सी की चिंता में लगे रहे. यह भी पढ़ें: पीएम मोदी ने राजीव गांधी को बताया भ्रष्टाचारी नंबर-1, राहुल-प्रियंका गांधी ने मिलकर किया पलटवार, कहा- अब बच नहीं पाओगे
उन्होंने कहा कि अब ये रात-रात भर सोचते हैं कि एक चायवाला इतने समय तक कैसे टिक गया और देश को इतना आगे कैसे ले जा रहा है. अब तो कांग्रेस के नामदार ने स्वीकार भी कर लिया है कि मोदी पर जो झूठे आरोप लगाए जा रहे थे उसका मकसद सिर्फ मोदी की छवि को खराब करना था. गौरतलब है कि पूर्व पीएम मनमोहन सिंह पर निशाना साधने से पहले पीएम मोदी जवाहर लाल नेहरू और राजीव गांधी पर भी हमला कर चुके हैं.