मध्यप्रदेश के मंत्री महेंद्र सिसोदिया की सीएम कमलनाथ को धमकी, कहा- अगर ज्योतिरादित्य का सम्मान नहीं हुआ तो सरकार को खतरा
महेंद्र सिंह सिसोदिया ने शुक्रवार को कहा कि राज्य की कमलनाथ सरकार को फिलहाल कोई संकट नहीं है, लेकिन अगर ज्योतिरादित्य सिंधिया का अनादर हुआ तो निश्चित ही सरकार खतरे में आ जाएगी.
भोपाल: मध्य प्रदेश सरकार के श्रम मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया (Mahendra Singh Sisodiya) ने सीएम कमलनाथ को धमकी दी हैं. महेंद्र सिंह सिसोदिया ने शुक्रवार को कहा कि राज्य की कमलनाथ सरकार को फिलहाल कोई संकट नहीं है, लेकिन अगर ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) का अनादर हुआ तो निश्चित ही सरकार खतरे में आ जाएगी. उन्होंने कहा, दबाव की कमलनाथ जी की सरकार को संकट तब होगा जब हमारे नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया जी की उपेक्षा और अनादर सरकार करेगी. तब निश्चित तौर से सरकार पर जो काला बादल छाएगा वो क्या कर के जाएगा मैं कह नहीं सकता. उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, दबाव की राजनीति बीजेपी कर रही है.
इस बीच कमलनाथ सरकार की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही है. कांग्रेस विधायक हरदीप सिंह डंग ने इस्तीफा दे दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डंग ने विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति को अपना इस्तीफा पत्र भेजा. पत्र में हरदीप डंग ने कहा कि दूसरी बार लोगों का जनादेश मिलने के बावजूद पार्टी द्वारा उनकी लगातार अनदेखी की जा रही है. उन्होंने अपने पत्र में कहा, "कोई भी मंत्री काम करने के लिए तैयार नहीं है, क्योंकि वे एक भ्रष्ट सरकार का हिस्सा हैं."
यह भी पढ़ें- मध्यप्रदेश का सियासी नाटक: विधायक बचाने के लिए कमलनाथ की नई चाल, बजट सत्र के बाद करेंगे मंत्रिमंडल विस्तार.
महेंद्र सिसोदिया ने सीएम कमलनाथ को दी धमकी-
हरदीप सिंह के इस्तीफे के पर महेंद्र सिंह सिसोदिया ने कहा, हरदीप सिंह की आत्मा में कांग्रेस बसती है, वह इस्तीफा नहीं दे सकते हैं. हरदीप सिंह विधानसभा स्पीकर से भी मिलकर अपना इस्तीफा दे सकता था. अगर उसका इस्तीफा आया है, तो इसका मतलब कहीं ना कहीं बीजेपी दबाव बनाने की राजनीति कर रही है.
इस बीच खबर यह भी है कि मुख्यमंत्री कमलनाथ (CM Kamal Nath) ने अपने मंत्रियों को यह निर्देश दिया है वे फिलहाल भोपाल में रूके रहें. सीएम कमलनाथ ने मंत्रियों को यह निर्देश कैबिनेट की अनौपचारिक बैठक में दिए. उन्होंने कहा कि विधायकों को साधे रखने की जिम्मेदारी मंत्रियों की भी है. विधायकों को अपने साथ बनाए रखने की जम्मेदारी मंत्रियों की भी हो.